नगर परिषद बैतूल बाजार में पीआईसी का हुआ गठन 

 

 

बैतूल बाजार l नव निर्वाचित नगर परिषद बैतूल बाजार में पीआईसी का गठन हो चुका जिसमे शामिल सदस्यों को नागरिकों ने शुभकामनाएं दी l गठित पी आई सी समिति में मध्यप्रदेश नगरपालिका अधिनियम 1961 की धारा 70 और 110 के साथ पठित धारा 355 तथा 356 एवं मध्यप्रदेश राजपत्र दिनांक 04 जनवरी 2016 अनुसार गठन समितियों हेतु प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए बनाये गये नियम के तहत निम्नानुसार पार्षदों को प्रेसीडेंट इन काउंसिल का सदस्य नामांकित कर उनके समक्ष दर्शाए अनुसार विभागों का प्रभारी नियुक्त किया जाता है ।

मध्यप्रदेश नगरपालिका अधिनियम 1961 ( क्रमांक -37 सन् 1961 ) की धारा 71 के साथ पठित धारा 355 तथा 356 द्वारा प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए बनाये गये नियम के तहत निम्नानुसार पार्षदों को उनके समक्ष दर्शाए अनुसार समितियों का सदस्य नियुक्त किया गया है l 

देखें सूची 

 

श्रीमती वंदना धुर्वे, श्रीमती दिव्या मयंक वर्मा श्रीमती सुनीता कपिल पंडिया, श्री विनीत बारमासे,  राजेन्द्र पवार को सामान्य प्रशासन , राजस्व , वित्त एवं लेखा विभाग जलकार्य सीवरेज , स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग लोक निर्माण , उद्यान , विधुत यांत्रिकी विभाग  एवं योजना , यातायात , परिवहन सूचना प्रौद्योगिकी विभाग शहरी गरीबी उपशमन विभाग ( अध्यक्ष महोदय द्वारा आदेशित ) विभाग सामान्य प्रशासन , राजस्व वित्त एवं लेखा विभाग जलकार्य सीवरेज , स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग लोक निर्माण , उद्यान , विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग योजना , यातायात , परिवहन एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग शहरी गरीबी उपशमन विभाग शामिल है l

 

एवं 1. श्रीमती वंदना धुर्वे - सभापति 2. विजेश वर्मा - सदस्य 3. श्रीमती पूजा भूपेन्द्र पवार - सदस्य 1. श्रीमती दिव्या मयंक वर्मा सभापति 2. श्री विजेश वर्मा सदस्य 3. श्रीमती पूजा भूपेन्द्र पवार सदस्य 1. श्रीमती सुनीता कपिल पंडिया - सभापति 2. श्रीमती पूनम सुनील परिहार- सदस्य 3.  विजय पानकर सदस्य 1.  विनीत बारमासे सभापति 2. श्री विजय पानकर सदस्य 3. श्रीमती नीतू आशीष राठौर - सदस्य 1.  राजेन्द्र पवार सभापति 2. श्रीमती नीतू आशीष राठौर- सदस्य 3. श्रीमती पूनम सुनील परिहार - सदस्य

शामिल है l