*जनप्रतिनिधियों ने किया एकीकृत माध्यमिक शाला का आकस्मिक निरीक्षण*

भैंसदेही- विकास खंड के ग्रामीण अंचल की एकीकृत माध्यमिक शाला बेलढाना का शनिवार को क्षेत्र के जनपद सदस्य संतोष धिकारे ,सरपंच ग्राम पंचायत चोपनी खुर्द गणेश चौहान ,पेसा एक्ट ग्राम सभा बेलढाना के अध्यक्ष मोहन धिकारे एवं शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अनिल धिकारे , ग्राम पंच गणेश लोखंडे द्वारा किया गया। उन्होंने स्कूली बच्चों  एवं शिक्षकों से शैक्षणिक गुणवत्ता पर  संवाद किया तथा बच्चों को प्रतिदिन स्कूल आने एवं अच्छे से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। बच्चो को समय पर मेन्यू अनुसार मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराने के लिए समूह को भी निर्देशित किया।शिक्षकों द्वारा जनप्रतिनिधियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया तथा शाला से सतत अनुपस्थित चल रहे बच्चो को शाला मे उपस्थित कराने हेतु सहयोग करने की अपील की। निरीक्षण के समय जनपद शिक्षा केंद्र भैंसदेही के बी ए सी श्रीराम भुस्कुटे,प्रभारी प्रधान पाठक श्रीमती शारदा बनखेड़े,शिक्षक श्रीमती वनमाला गावंडे,मुकेश कुमार पटने, बिसराम जावरकर आदि उपस्थित थे।