*बुजुर्गो का सम्मान कर मनाया पेंशनर दिवस* 

 भैंसदेही मंगल भवन मे आयोजित पेंशनर दिवस कार्यक्रम मनाया गया। सबसे पहले माँ सरस्वती के समक्ष मुख्य अतिथि एवं पेंशनर जिलाध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्जवलित कर विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसी क्रम मे अतिथियों का शाल श्रीफल एवं फूलमाला से स्वागत किया गया। इसके बाद 80 वर्ष से ऊपर के पेंशनरो का विशेष सम्मान किया गया  फिर भैसदेही पेंशनर अध्यक्ष जयंत कुमार जैन ने समिति का वर्ष भर का ब्यौरा प्रस्तुत किया। पेंशनर जिलाउपाध्यक्ष सुन्दरलाल कड़वे ने अपने उद्बोधन मे पेंशनरो की समस्या पर प्रकाश डाला। इसके बाद जिला पेंशनर सह सचिव टी एस राजपूत ने समझाया की सब साथ मिलकर चले तो सारी पेंशनरो की सारी समस्या हल होंगी इसके बाद पेंशनर जिलाध्यक्ष रामचरण साहू ने संगठन की एकता पर बल दिया और कहा की किसी की कोई भी समस्या हो मै कंधे से कंधा  मिलाकर सदैव उनके कार्य के लिये खड़ा रहूंगा। इसी क्रम मे भैसदेही समिति सदस्यों ने भी अपने सुझाव व्यक्त किये अंत मे भैंसदेही अध्यक्ष जयंत कुमार जैन ने पधारे सभी साथियो का कार्यक्रम की सफलता पर आभार माना। इस कार्यक्रम मे पेंशनर समिति भैंसदेही के सभी सदस्य गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन दिलीप कडुकार ने किया इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से उपाध्यक्ष अशोक लोहकरे,बाबूलाल राठौर,सचिव मो. रफीक कुरैशी, सह सचिव दिलीप कडुकार , कोषाध्यक्ष हरिभाऊ सावरकर,प्रवक्ता हरिचंद्र सराठकर,महिला मंडल सु श्री सुमन बघेल,सलाहकार समिति परमेश्वर दास वैष्णव उपस्थित रहे।