बैतूल बाजार थाने में शांति समिति की बैठक हुई  संपन्न

 

बैतूल मप्र l आगामी नवरात्र और दशहरा पर्व आयोजन को लेकर जिले के विभिन्न थानों में पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद के निर्देश पर  शांति समिति की बैठक संपन्न की गई l थाना बैतूल बाजार, आठनेर, घोड़ाडोंगरी में शुक्रवार शाम को शांति समिति की बैठक की गई इस बैठक में नगर के समस्त दुर्गा मंडल समितियों के  साथ ही नगर परिषद पालिका के जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक को बुलाया गया था l बैतूल बाजार थाना परिसर में हुई बैठक में थाना प्रभारी आदित्य सेन ने सभी दुर्गा मंडल समितियों के सदस्यों से कहा की नव रात्र दुर्गा उत्सव को शांति पूर्ण तरीके से मनाएं और रात्रि के समय दुर्गा पंडालों को अकेला न छोड़े एक सदस्य हमेशा पंडाल में मौजूद रहें l दशहरे के दिन भी दुर्गा प्रतिमाओं को विसर्जन स्थल पर ही समय पर विसर्जित करें l 

बैठक में नगर परिषद के उपयंत्री सुभाष शर्मा और वरिष्ठ भाजपा नेता संजय वर्मा ने कहा की हमेशा की तरह ही नगर के सभी दुर्गा पंडलो के आसपास साफ सफाई की व्यस्था बनाई जाएगी दुर्गा विसर्जन घाटों पर संपूर्ण व्यवस्थाएं की जाएंगी विसर्जन स्थल पर विधुत रोशनी और  वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैठक व्यवस्था की जाएगी बड़ी दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए क्रेन की व्यवस्था बनाई जाएगी l शांति समिति की बैठक में विद्युत् विभाग से जे ई एके डि गरसे ने कहा की सभी दुर्गा मंडल व्यवस्थित अस्थाई बिजली कनेक्शन लेकर ही पंडालो में बिजली का उपयोग करें l  इस बैठक में थाना प्रभारी आदित्य सेन, वरिष्ठ भाजपा नेता संजय वर्मा, जितेंद्र वर्मा,राजकुमार वर्मा, दीपक वर्मा, बंटी वर्मा, पार्षद विजय पानकर, पार्षद विनीत बारमासे, आशीष राठौर, विधायक प्रतिनिधि ललित राठौर सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे l