दशहरा पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न
दशहरा पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न
अनिल वर्मा
बैतूल मप्र l आगामी नवरात्र और दशहरा पर्व को शांति व्यवस्था के साथ मनाने के लिए बैतूल बाजार थाना में दुर्गा मंडल,गणमान्य नागरिकों और अधिकारियों की शांति समिति की बैठक संपन्न हुई l शाम चार बजे शांति समिति बैठक की गई जिसमे महत्वपूर्ण निर्णय और व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई l बैठक में सनातन सेना की ओर से दशहरा पर्व पर समस्त दुर्गामंडलों से एक साथ समय पर दुर्गा प्रतिमाओं और झांकियों को निकालने की अपील की गई l बंटी वर्मा ने इस दौरान कई सुझाव भी दिए जिन पर संबंधित विभाग के अधिकारियों ने सहमति जताई l बंटी वर्मा ने एस डी ओपी शालिनी परस्ते को नगर में मनाए जाने वाले दशहरा त्योहार की जानकारी दी और परतापुर से बैतूल बाजार मार्ग जिससे टोल चोरी कर आने जाने वाले वाहनों को नवरात्र के दिनो मे प्रतिबंधित करने की बात कही और दशहरा के दिन कौन सा मंडल कितने नंबर पर कितने बजे चलित समारोह में शामिल होकर रात्रि बारह बजे तक बाजार चौक पंहुचेगा इसकी जानकारी भी दी l
बैतूल बाजार थाना टी आई बबिता धुर्वे ने समितियों को बताया की आगामी चुनाव को लेकर आचार संहिता लगी हुई है जिसका सभी को पालन करते हुए दशहरा पर्व शांति पूर्ण ढंग से मनाना है l प्रशासन द्वारा कुछ गाईड जारी की गई है जिसमे ध्वनिविस्तर यंत्र डीजे लाउडस्पीकर प्रतिबंधित है इन्ही इस्तेमाल करने के लिए कलेक्टर कार्यालय या एस डी एम कार्यालय से परमिशन लेना अनिवार्य है साथ ही सुबह 6 बजे से रात्रि दस बजे तक ही दुर्गा मंडल धीमी आवाज में स्पीकर बाक्स या लाउडस्पीकर का इस्तेमाल कर सकेंगे रात्रि दस बजे के बाद सुबह 6 बजे तक पूर्ण रूप से बंद रहेंगे l नवरात्र के दौरान दुर्गा मंडल में शराब का सेवन कर कोई व्यक्ति प्रवेश न करे और दशहरा पर्व के दिन भी शराब पीकर जुलुश में कोई शामिल न हो अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी l सभी दुर्गा पंडालों में रात्रि में प्रतिमा की सुरक्षा व्यवस्था मंडल द्वारा सुनिश्चित की जाए l
बैठक के दौरान मुलताई एस डी ओपी एस के सिंह भी मौजूद थे उन्होंने कहा की नवरात्र पर्व और दशहरा पर्व सभी लोग मिलजुलकर शांति पूर्ण ढंग से मनाएं और त्योहार के दौरान पुलिस का सहयोग करें नियमो का पालन करे और अवैध शराब बेचने वाले और शराब का सेवन कर जुलूस में शामिल होने वाले उपद्रवियों की सूचना पुलिस को दे और समय का ध्यान रखते हुए दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन सुनिश्चित किए गए स्थानों पर करें l
बैठक में नगर परिषद सी एम ओ विजय तिवारी सहित रमेश गायक वाड, हेमन्त महाले, परिषद उपाध्यक्ष सुरेश गायक वाड़,कुर्मी क्षत्रिय समाज जिलाध्यक्ष संजय वर्मा ,बिजली विभाग के अधिकारी मौजूद रहे l नगर परिषद की ओर से साफ सफाई और नगर के प्रमुख मार्गों को व्यवस्थित खुला रखने के साथ विसर्जन स्थलों पर विद्युत व्यवस्था बैठक व्यवस्था के साथ पेयजल के साथ साथ जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी l इस बार दशहरा पर्व का दिन मंगलवार का है और नगर में मंगलवार साप्ताहिक बाजार लगता है बाजार के कारण दशहरा पर्व प्रभावित होगा इस लिए परिषद और नागरिकों की सहमति से साप्ताहिक बाजार बुधवार के दिन लगाने की सहमति बनी है l
बिजली विभाग अधिकारी को समस्त मंडल की ओर से कहा गया है की नगर में जंहा भी बिजली के तार नीचे झूल रहे है या खुले है उन्हे ऊंचाई पर बांधे जाए और बिजली व्यवस्था सुचारू रहे l
शांति समिति की बैठक में बैतूल एस डी ओपी शालिनी परस्ते, मुलताई एस डी ओपी एस के सिंह, थाना प्रभारी बबिता धुर्वे, एस आई फतेह बहादुर सिंह, एस आई रण धीर सिंह राजपूत, ए एस आई जुगल किशोर, संजय वर्मा कुर्मी क्षत्रिय समाज जिलाध्यक्ष, सनातन सेना अध्यक्ष दीपक वर्मा, बंटी वर्मा सापना, रामकिशोर राठौर, कृष्ण कुमार वर्मा, रमेश पवार,बब्बा राठौर, नगर परिषद उपाध्यक्ष सुरेश गायकवाड़, डॉक्टर सुनील तारन,डॉक्टर धर्मेंद्र शुक्ला,अनूप वर्मा, अजय पवार,जवाहर शुक्ला,अरविंद राठौर, नयन वर्मा, अमन वर्मा, मयंक वर्मा,विक्की राठौर,सुनील पवार मंडल अध्यक्ष, भूपेंद्र पवार, पार्षद विनीत बारमासे सहित सनातन सेना के सामाजिक अध्यक्ष सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे l