*शांति समिति की बैठक संपन्न*


भैंसदेही आगामी त्यौहारों को लेकर पुलिस विभाग द्वारा शांति समिति की बैठक का आयोजन भैंसदेही के जनपद पंचायत सभाकक्ष में किया गया। बैठक में एसडीएम अनीता पटेल, एसडीओपी भूपेंद्र सिंह मौर्य, थाना प्रभारी अंजना धुर्वे, सीईओ जितेंद्र सिंह ठाकुर, जेई दीपक सोलंकी सहित जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक प्रमुख रूप से उपस्थित थे। बैठक में आगामी त्योहार  होली, रमजान ईद जैसे त्योहार शांतिपूर्वक मनायें जाने की अपील की है एवं लोगों के बीच में आपसी सद्भाव बना रहे इस उद्देश्य से गणमान्य नागरिकों से सुझाव मांगे गए। एसडीओपी ने बताया कि वर्तमान में लोकसभा की आचार संहिता लगी हुई है। आचार संहिता का पालन करते हुए त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की है। होलिका दहन पर शाम से ही पुलिस की गस्त रहेगी। उन्होंने बताया कि होली पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे तत्वों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। बैठक में प्रमुख रूप से प्रदीप सिंह ठाकुर, अनिल सिंह ठाकुर, मोहन सिंह ठाकुर, ऋषभदास सावरकर, विनोद सोनी, धर्मेंद्र मालवीय, कल्लु सावरकर, शिवकुमार सिंह ठाकुर, संजय तिवारी, राजा आर्य, दिलीप सिंह चौहान, रानू ठाकुर, सुरेश पाल, श्रवण सिंह सिकरवार, दिनेश महाले, करीम नेताजी, प्रदीप धुले, बाबूलाल राठौर, ददन सिंह ठाकुर, अफरोज भाई, बाबा खान, पत्रकार कमलेश कावड़कर, मनीष राठौर, महेश थोटेकर, राहुल छत्रपाल, मोहित राठौर नरेश मोहरे, शोएब विंध्यानी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।