विद्युत विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर*
*विद्युत विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर*
भैंसदेही:-विद्युत विभाग भैंसदेही में कार्यरत आउटसोर्स कर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश बिजली आउट सोर्स कर्मचारी संगठन मध्य प्रदेश बाहा स्त्रोत विदयुत कर्मचारी संगठन विध्य आउट सोर्स कर्मचारी संगठन आउट सोर्स परिषद भोपाल संगठन द्वारा संयुक्त रूप से समय समय पर संविदा कर्मचारियों के नियमतिकरण और बिजली आउट सोर्स कर्मचारियों के विभगाय संविलयन के लिए विगत वर्ष में अनेको पत्र व्यवहार ज्ञापन और प्रदर्शन किए गए है किंतु अभी तक मध्य प्रदेश सरकार की ओर से संविदा और आउटसोर्स दोनो वर्गों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया है जिसके कारण कर्मचारी संगठन के 18 दिसंबर 2022 को आयोजित प्रांतीय अधिवेशन में सर्व सहमति से 6 जनवरी 2023 को एसी सर्कल ऑफिस पर जेल भरो आन्दोलन और 7 जनवरी से 10 जनवरी 2023 तक प्रदेश की राजधानी भोपाल से एकत्र होकर सामुहिक कार्य बहिष्कार किया जा रहा है । 6 जनवरी के रात्रि 12 या 00.00 बजे से पानी 5 जनवरी के रात्रि 12 बजे बाद समस्त संविदा और आउटसोर्स कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर रहेगें जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी ।इस दौरान राकेश बाहेश्वर,महेश धुले,रोशन झारखण्डे, स्वपनील पाल, बबलू नरें, प्रवीण लोखण्डे,कपिल राठौर,गुलशन मोहन, राहुल पाटनकर, प्रेमचंद यदुवंशी,कृष्णा माकोडे,पवन चौहान,धर्मराज बारस्कर,प्रदीप अडलक,चंचल कनाठे, शैलेश मुंडे,कपिल राठौर समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।