सीएम राइज में उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन
*सीएम राइज में उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन*
भैंसदेही सक्षम जीवन कौशल कार्यक्रम के अंतर्गत भैंसदेही के सीएम राईज स्कूल में विकासखंड स्तरीय अधिकारियों एवं विभागीय विद्यालयों में पदस्थ प्राचार्यों, प्रधानाध्यापकों की एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स लखनलाल बनखेडे, श्रीमती संगीता बारस्कर एवं मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के द्वारा उन्मुखीकरण प्रदान किया गया। जनजाति कार्य विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य शैक्षणिक संस्था प्रधानों की सक्षम कार्यक्रम के बारे में समझ विकसित करना है, ताकि छात्र-छात्राओं को 21 वीं सदी के जीवन कौशलों से परिचित कराया जा सके और वे अपने व्यवहारिक जीवन में अपने सामने आने वाली चुनौतियों का सामना आसानी से करने में सक्षम हो सकें। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए मध्यप्रदेश के सभी 20 जनजातीय जिलों में जनजातीय कार्य विभाग मध्यप्रदेश द्वारा सक्षम कार्यक्रम 21वीं सदी के जीवन कौशल के सफल क्रियान्वयन के लिए नॉलेज पार्टनर के रूप मे मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। उन्मुखीकरण कार्यशाला में अध्यक्ष के रूप में सीएम राईज स्कूल भैंसदेही के प्राचार्य संदीप कुमार राठौर, मुख्य अतिथि जीसी सिंह भैंसदेही विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, बीएसी कैलाश धाकड, सीएसी अंकित छत्रपाल, श्रीमती गुलाबो टोपो, एवं अरुण कुमार वर्मा, मेहरबान सिंह विकासखंड प्रबंधक (आठनेर), कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया, विकासखंड प्रबंधक (चिचोली) की उपस्थित में कार्यक्रम संपन्न हुआ।