जोश और देशभक्ति से सराबोर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन,हजारों लोग हुए शामिल

अनिल वर्मा बैतूल
जोश और देशभक्ति से सराबोर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन
बैतूल। शनिवार को जिला मुख्यालय पर राष्ट्रप्रेम और उत्साह से ओतप्रोत भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया इस ऐतिहासिक यात्रा की शुरुआत न्यू बैतूल ग्राउंड से की गई, जहां देशभक्ति की भावना से लबरेज जनसैलाब उमड़ पड़ा। चारों ओर "भारत माता की जय" और "वंदे मातरम्" के नारों से वातावरण गूंज उठा।
तिरंगा यात्रा में केंद्रीय राज्यमंत्री जनजातीय कार्य दुर्गादास उईके, विधायक हेमंत खंडेलवाल, विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, विधायक चंद्रशेखर देशमुख, श्री सुधाकर पवार समेत कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक शामिल हुए। यात्रा में स्कूली बच्चे, सामाजिक संगठन, युवा और महिलाएं भी बड़ी संख्या में भागीदार बने।
यह यात्रा न्यू बैतूल ग्राउंड से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई दिलबहार चौक गंज पर समापन हुई। पूरे मार्ग में लोगों ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया और देशभक्ति गीतों से वातावरण को भावविभोर कर दिया। तिरंगा यात्रा न केवल एकता और अखंडता का प्रतीक बनी, बल्कि युवाओं में देशभक्ति की भावना को और प्रगाढ़ करने वाली साबित हुई। यह आयोजन राष्ट्र के प्रति सम्मान और समर्पण का जीवंत उदाहरण रहा।