विश्व मलेरिया दिवस पर मलेरिया जांच शिविर का आयोजन
शाहपुर / 25 अप्रैल विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में उप स्वास्थ्य केंद्र काटावाडी मैं जिला मलेरिया अधिकारी जितेंद्र सिंह राजपूत जी एवं मलेरिया टेक्निकल सुपरवाइजर सुबोध गढ़वाल उप स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम प्रतिभा इवने आशा कार्यकर्ता रूपवती धुर्वे आशा पर्यवेक्षक सुषमा बिहारे द्वारा निशुल्क मलेरिया जांच शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों की मलेरिया की जांच की एवं बुखार आने पर मलेरिया की जांच कराने हेतु सलाह दी गई मच्छरदानी लगाने हेतु समझाया गया एवं मच्छरदानी लगाने का डेमो करके दिखाया गया मेगा माइक के द्वारा प्रचार प्रसार किया गया मेगा माइक से ग्राम काटावाड़ी ग्राम बांकाभरदा ग्राम झिल्पा ग्राम गेड़ीढाना ग्राम कालापानी में प्रचार प्रसार किया मलेरिया जांच शिविर में ग्रामीणों को मच्छर से बचाव के लिए सभी अन्य उपायों की जानकारी दी गई मच्छर भगाने की क्वाईल मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती गुडनाइट लिक्विड नीम की पत्ती का धुंआ करना फुल आस्तीन के कपड़े पहनना बताया गया खंड चिकित्सा अधिकारी महोदय जी श्री गजेंद्र यादव जी के निर्देशन में उक्त ग्रामो में आशा और ए एन एम दयारा पूर्व प्रचार प्रसार कर ग्रामीणों को मलेरिया जांच करवाने हेतु प्रेरित किया गया एवं आरबीएसके डॉक्टर श्री राजू चौकीकर एवं डॉ महेश जावरकर जी द्वारा 27 अप्रैल दिन बुधवार को स्वास्थ्य मेला मैं ग्रामीणों को आने के लिए जानकारी दी गई एवं ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया बी एम ओ डॉ गजेंद्र यादव जी के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर के सभी एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं से विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर नियमित मलेरिया सर्विलेंस एवं लारवा सर्वे कर मलेरिया से बचाव के उपाय बुखार आने पर समय पर मलेरिया की जांच ग्राम की आशा कार्यकर्ता से करवाएं मच्छरदानी लगाकर सोने घर के उपयोगी और अनुपयोगी बर्तनों में 1 सप्ताह से अधिक समय तक पानी जमा नहीं होने देने के लिए एवं नालियों में जला इंजन आयल डालने के लिए समझाया गया ग्रामीणों को प्रचार-प्रसार के माध्यम से समझाने के लिए बताया गया