*दो दिवसीय वनवासी प्रस्तुति समारोह का आयोजन*

भैंसदेही:-मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन बैतुल के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय वनवासी लीला प्रस्तुति समारोह का आयोजन नगर के पंडित अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में किया गया। इसमे प्रथम दिवस पर सम्मानीय अतिथियों द्वारा मा सरस्वती के चित्र  पर माल्यार्पण कर व द्वीप प्रज्जवलन कर समारोह का शुभारंभ किया गया । माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा के परिपालन में ’श्रीरामकथा में वर्णित वनवासी चरित्रो पर आधारित भक्तिमती शबरी एवं निषाद्राज गुह्य लीला-नाट्य प्रस्तुति तथा इन लीला नाट्यों की पटकथा आधारित चित्र प्रदर्शनी का संयोजन प्रदेश के  जनजातीय विकासखण्डों में किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रथम दिन की लीला प्रस्तुति भक्तिमती शबरी का आयोजन किया गया। इस लीला प्रस्तुति का निर्देशन श्रीमती शुक्ला छतरपुर व उनकी टीम दृवारा किया गया।कार्यक्रम के  मुख्य अतिथी रहे जिला पंचायत सदस्य राजा ठाकुर,पूर्व नपाध्यक्ष अनिलसिंह ठाकुर,वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीपसिंह ठाकुर,भाजपा जिलाउपाध्यक्ष देवीसिंह ठाकुर,रामलीला मण्डल संरक्षक पं श्यामनारायण तिवारी,रामलीला अध्यक्ष संजय तिवारी,जनपद अध्यक्ष यशवंती धुर्वे,भाजपा नेता सुरेश पाल,प्रमोद महाले,जनपद सदस्य ऋषभदास सावरकर,ब्रह्मदेव कुबड़े समेत जनप्रतिनिधिगण व सैकड़ो दर्शकगण मौजूद रहे।