*बाबा साहब की जयंती पर विद्यार्थी परिषद ने किए मरीजो को फल वितरित*

भैंसदेही:-आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब की 132 वी जयंती धूमधाम से मनाई। इस मौके पर परिषद के पूर्णा भाग संयोजक पीयूष वाघमारे ने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर की 132 वीं जन्म जयंती है।बाबा साहब के नाम से मशहूर डॉ आंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 में मध्यप्रदेश के महू में हुआ था। उन्होंने समाज में समानता लाने के भरसक प्रयास किए। वह दलितों या भारत के पिछड़े वर्ग के लोगों के महान नेता थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन दलित उत्‍थान के लिए समर्पित कर दिया। वह न्यायविद व अर्थशास्त्री भी थे।जिन्होंने भारत के संविधान का मसौदा तैयार करने वाली समिति का नेतृत्व भी किया। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सभी कार्यकर्ताओं ने उनकी जयंती मनाई और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर मरीजो को फल वितरित कर उन्हें याद किया।परिषद के नगर अध्यक्ष प्रफुल पाल ने बताया कि जिस तरह बाबा साहब ने समाज और देश के लिए महान कार्य किए है। वह हम सबके लिए प्रेरणादायक हैं। हमें उनके पथ चिन्हों पर चलने की जरूरत है।इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री अक्षय खाड़े,नगर उपाध्यक्ष,शेखर सोनी,देवेन्द्र राजूरकर,मोहित घोडकी, निखिल पाण्डे,हिमांशु राठौर,विवेक घोडकी, आशूतोष राठौर,पंकज,भावना राठौर, पूजा मालवीय,वंदना विश्वकर्मा,कंचन बेले,गीता उइके,प्रतिभा आठोले, स्नेहा आर्य ,कल्पना राठौर सहित समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।