बैतूल नागपुर हाइवे पर तेल टैंकर पलटा,हाइवे हुआ जाम

 

बैतूल l बैतूल नागपुर हाइवे पर  गुरुवार दोपहर को टायर फैक्ट्री के पास एक तेल टैंकर पलट गया जिससे हाइवे पर जाम लग गया l बताया जा रहा है कि टैंकर तेल लेकर नागपुर से भोपाल की ओर जा रहा था इसी दौरान टैंकर अचानक से अनियंत्रित हुआ और पलट गया l टैंकर पलटने से टैंकर में भरा तेल हाइवे पर बहकर फैल गया और हाइवे पर आवागमन बंद हो गया है l घटना की जानकारी लगते ही बैतूल बाजार पुलिस मौके पर पहुंची है l