अधिकारी ठेकेदार लगा रहे नल जल योजना को पलीता

भैंसदेही - जहां एक और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भारत के हर गांव हर घर में नल जल योजना लागू करना चाहते हैं लेकिन इस महत्वकांक्षी योजना को शासन के नुमाइंदे ठेकेदारों के साथ मिलकर पलीता लगा रहे हैं जिससे कई जगहों पर बुनियादी सुविधा से जुड़ी यह योजना दम तोड़ती नजर आ रही है ऐसा ही एक मामला भैंसदेही मुख्यालय से मात्र 7 किलोमीटर दूर बसे ग्राम बड़गांव का सामने आया है जहां के सरपंच ने इस पूरी योजना के क्रियान्वयन पर सवाल खड़े करते हुए पीएचई के एसडीओ को पत्र लिखा है बताया गया है कि गांव में इस योजना के लिए बनाई गई पानी की टंकी से सम्पवेल में पाइप लाइन नहीं जोड़ी गई कनेक्शन धारियों के यहां स्टैंड नहीं बनाए जाने से पानी बहता रहता है बिछाई गई पाइप लाइन सड़क पर खुली नजर आ रही है जिसके क्षतिग्रस्त होने की पूरी संभावना है संबंधित ठेकेदार द्वारा जल जीवन मिशन नल योजना के नियमों को ताक पर रखकर कार्य में भारी लापरवाही बरती गई जिससे ठेकेदार द्वारा किया गया कार्य गुणवत्ता विहीन नजर आ रहा है बताया गया है कि यह योजना यहां 3384000 रुपए की लागत से पूरी की जानी थी लेकिन यहां केवल शासन को चूना लगा दिया गया विदित हो कि भैंसदेही विकासखंड के लगभग 50 ग्रामों में यह योजना क्रियान्वित की जा रही है लेकिन संबंधित अधिकारीयो  द्वारा इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा जो संदेह स्थिति को निर्मित करता है ।