*रायआमला सरपंच के खिलाफ पारित हुआ अविश्वास प्रस्ताव*

*मुलताई*✍️ विजय खन्ना 

प्रभातपट्टन ब्लाक की ग्राम पंचायत रायआमला की महिला सरपंच के खिलाफ पंचों द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया। इस स्थिति में सरपंच को अपना पद गंवाना पड़ेगा।  गौरतलब है कि ग्राम पंचायत रायआमला के 17 पंचों ने सरपंच सुमन डांगे पर निर्माण कार्यों में अनियमितता करने सहित अन्य आरोप लगाते हुए बीते 18 मार्च को एसडीएम अनिता पटेल को सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की सूचना दी थी ।सूचना के परीक्षण के बाद एसडीएम ने 2 अप्रैल की तिथि अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान करने के लिए निर्धारित की थी। बुधवार को पीठासीन अधिकारी तहसीलदार प्रभातपट्टन की उपस्थिति में ग्राम पंचायत कार्यालय में मतदान की प्रक्रिया संपादित की गई। खंड पंचायत निरीक्षक प्रेमकुमार पानकर
ने बताया ग्राम पंचायत रायआमला में 19 पंच है ।जबकि एक मत सरपंच का है। अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 17 पंचों ने मतदान किया। जबकि विरोध में दो मत आए जिसमें एक मत सरपंच का और एक मत पंच का था। जबकि एक मत  निरस्त हो गया। मतदान की प्रक्रिया के दौरान पंचायत सचिव कमलेश गुजरे भी उपस्थित थे।