ताप्ती मेले में संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहा नाईजीरिया का युवक पकड़ाया

*ताप्ती मेले में संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहा नाईजीरिया निवासी युवक पकड़ाया*
*मुलताई।✍️ विजय खन्ना
पवित्र नगरी में लगे ताप्ती मेले में नाईजीरिया निवासी युवक संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते हुए पकड़ाया। युवक के हाथ में पॉलिथीन में कपड़े सहित अन्य सामान रखा हुआ था। मेले में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक को घूमते हुए देखने के बाद व्यापारियों ने संदेह होने के चलते पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस युवक को पकड़कर पुलिस थाने लाई। मुलताई पुलिस की सूचना पर जिला मुख्यालय से आईबी के अधिकारी भी पुलिस थाना पहुंचे। अधिकारी युवक से पूछताछ कर रहे हैं।
युवक नाइजीरिया का निवासी बता रहा है। साथ ही मेडिकल वीजा पर नईदिल्ली भाई के साथ आने की जानकारी दे रहा है। नईदिल्ली में भाई से विवाद होने के चलते ट्रेन में सवार होकर मुलताई पहुंचने की बात कह रहा है। युवक के पास पासपोर्ट भी नहीं मिला है। युवक ने अपनी जन्मतिथि 2003 बताई है। युवक आईबी के अधिकारियों को पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है। साथ ही बार-बार पुलिस थाने से भागने का प्रयास भी कर रहा है। फिलहाल आईबी के अधिकारी और पुलिस युवक से पूछताछ कर रहे हैं ।