हरदा नये आधार पंजीयन केन्द्र प्रारम्भ हुए

अंकुश विश्वकर्मा हरदा

हरदा। जिले के 18 पोस्ट ऑफिस और 6 कॉमन सर्विस सेंटर्स में आधार पंजीयन की सुविधा उपलब्ध है। ई-गवर्नेंस सोसायटी की जिला प्रबन्धक सुश्री आयुषी विश्वकर्मा ने बताया कि हाल ही में नगर पालिका परिषद हरदा, नगर परिषद सिराली, तहसील कार्यालय रहटगांव, जनपद कार्यालय टिमरनी में नागरिकों की सुविधा के लिये आधार पंजीयन की सुविधा प्रारम्भ की गई है। इसके अलावा लोक सेवा केन्द्र हरदा, खिरकिया, रहटगांव व टिमरनी में आधार पंजीयन सुविधा उपलब्ध है। अगले एक सप्ताह में सिराली के लोक सेवा केन्द्र में भी आधार पंजीयन की सुविधा नागरिकों को उपलब्ध होगी।