मोबाइल को लेकर हुए झगड़े में भतीजे ने चाचा की थी हत्या

 

बैतूल मप्र l मोबाइल को लेकर हुए झगड़े में भतीजे ने ही चाचा को मौत के घाट उतार दिया था l भैंसदेही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया l घटना भैंसदेही थाना क्षेत्र के ग्राम पोहर की है जंहा 25 दिसंबर को खेत पर युवक का सिर कुचला शव पड़ा मिला था मृतक के पिता शेषराव पिता काल्या कारे ने घटना की जानकारी 25 दिसंबर की सुबह थाने में दी थी की उसके लड़के रविंद्र उर्फ दादा मृत अवस्था में पड़ा मिला है l सूचना के बाद घटना स्थल का निरीक्षण एसपी द्वारा किया गया था उसके बाद एसपी ने भैंसदेही पुलिस को आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे l कार्यवाही के आधार पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र.528/22 धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबध्द किया जाकर विवेचना में लिया गया।

 

 पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद  के मार्गदर्शन निर्देशन एवं  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी और  अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) भैसदेही के निर्देशन में थाना भैंसदेही थाना प्रभारी एवं स्टाफ ने टीम तैयार कर आरोपी को गिरफ्तार किया l 

 

इस घटना पर भैंसदेही एसडीओपी एस एन बोहीत ने बताया कि पुलिस ने ग्राम पोहर जाकर मृतक के परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जिसमे पता चला कि मृतक रविंद्र का मोबाइल गुम गया था l और रविंद्र को उसके भतीजे नितेश पर शक था इसी बात को लेकर घटना से तीन चार दिन पहले रविंद्र और उसके भतीजे नितेश का झगड़ा भी हुआ था l इसी संदेह पर पुलिस ने संदेह के आधार पर नितेश से पूछताछ की 

 

थाना भैंसदेही प्रभारी व स्टाफ के द्वारा अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु ग्राम पोहर में जाकर परिजनों एवं आसपास के लोगो से गहनता से पूछताछ की गयी जानकारी मिली की मृतक रविन्द्र का मोबाईल गुम हो गया और उसे नितेश कारे पर उसको शक था और तीन चार दिन पहले मृतक रविन्द्र का अपने भतिजे नितेश से मोबाईल को लेकर झगडा हुआ था। इसी आधार पर संदेही नितेश उर्फ छोटू कारे नि पोहर की भूमिका संदिग्ध लगी , जिसे थाना भैसदेही लाया जाकर हिकमत अमली से पूछताछ की गयी जिसमे उसने बताया कि मृतक रविन्द्र ने नितेश कारे को गंदी गंदी गालिया दी थी.l इसी बात को लेकर नितेश कारे ने भूरा पटेल के खेत की बंधान के पास मृतक रविन्द्र को धक्का मार दिया था जिसमे रविन्द्र सिर पर चोट आयी थी और नितेश कारे बंधान के उपर चढकर बंधान में रखे पत्थर को उठाकर मृतक रविन्द्र के सिर पर दो तीन बार मार दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई l जिसके बाद नितेश ने दूसरे पत्थर पर अपना हाथ पोंछा और दोनो पत्थरो को वही गढ्डे के पास फेंक दिया और घर आकर मृतक रविन्द्र को ढूंढने का नाटक करने लगा l आरोपी नितेश कारे द्वारा घटना में उपयोग पत्थर भी वही पास गढ्ढे में फेंकना बताया और मृतक रविन्द्र का मोबाईल वन्हीं रिंझे के पेड़ की निचे जड़ में छुपाना बताया l तब पुलिस ने नितेश कारे के द्वारा बताये गये स्थान से भूराजी पटेल के खेत ग्राम पोहर लेकर गया जहां आरोपी द्वारा मृतक रविन्द्र की हत्या करने वाले पत्थर को गढढे से जप्त करवाया और मृतक रविन्द्र का मोबाईल भी रिंझें के पेड़ की जड से निकालकर दिया जिसे जप्त किया  आरोपी नितेश  उर्फ छोटू पिता मंगलमूर्ती कारे उम्र 21 साल निवासी ग्राम पोहर को न्यायालय पेश किया l