आसपास की काउंसलिंग से शिक्षक को आत्म हत्या करने से रोकने में मिली सफलता

 

बैतूल मप्र - जिले में बढ़ते आत्महत्या के प्रकरणों को रोकने के लिए बैतूल पुलिस द्वारा आसपास हेल्पलाइन शुरू की गई है  जिसकी मदद से शनिवार को आत्महत्या करने जा रहे एक शिक्षक को बचा लिया गया | घटना आमला थाना क्षेत्र की है आमला में पदस्थ शिक्षक हासिम खान जिन्हें विभागीय एवं पारिवारिक समस्या थी जिससे शिक्षक ने परेशान होकर आत्महत्या करने का मन बना लिया और आत्महत्या करने जा रहे थे | पुलिस को दोपहर में सूचना मिली और पुलिस ने ततपरता दिखाते हुए पीड़ित शिक्षक तक पंहुची और उन्हें समझाकर थाने ले आई |

 

थाने में आसपास हेल्पलाइन से डीएसपी विवेक गौतम, एवं प्र. आर.सुरेंद्र मानकर द्वारा हासिम की काउंसलिंग की गई।हासिम ने बताया कि उनको वेतन समय से नही मिल पा रहा है कुछ विभागीय समस्याएं एवं पारिवारिक समस्या की वजह से वह आत्म हत्या करने जा रहे थे। पुलिस अधिकारियों द्वारा उनको समझाया गया एवं उनकी सभी समस्याओं का निराकरण करवाए जाने का आश्वासन दिया गया। समझाइश के बाद हासिम की स्थिति में सुधार हुआ और भविष्य में ऐसा कदम नहीं उठाने का बोलकर अपने घर के लिए रवाना हुए।