9 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के साथ हुआ प्राकृतिक उपचार शिविर का समापन

*9 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के साथ हुआ प्राकृतिक उपचार शिविर का समापन*
मुलताई✍️ विजय खन्ना
गायत्री परिवार के तत्वाधान में पवित्र नगरी में आयोजित हो रहे सात दिवसीय प्राकृतिक उपचार शिविर का रविवार को नवकुंडीय गायत्री महायज्ञ के साथ समापन हुआ। सभी शिविरार्थियो ने यज्ञ अनुष्ठान में आहुतियां अर्पित की और समापन अवसर पर शिविर से प्राप्त स्वास्थ्य लाभ और बीमारियों से मिली निजात से संबंधित अपने अनुभव साझा किए। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि बतौर उपस्थित नव निर्वाचित विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने कहा गायत्री परिवार द्वारा किए जा रहे समाज उत्थान के कार्य सराहनीय है ।हमारी भारतीय संस्कृति और प्रकृति को बचाए रखने में भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में गायत्री परिवार की एक अलग पहचान है,। गायत्री परिवार के उपजोंन समन्वयक दीपचंद मालवीय ,जिला समन्वयक डॉ कैलाश वर्मा ,जिला सचिव रविशंकर पारखे,, संपतराव धोटे,गुलाब राव चिल्हाटे, रामकिशोर शिवहरे सहित अन्य परिजनों ने गुरुग्राम आवलखेड़ा से शिविर में प्राकृतिक उपचार प्रदान करने वाली टीम के सभी सदस्यों का आभार जताया । टीम मे शामिल जितेंद्र प्रज्ञेय ने शिविर में प्राकृतिक उपचार का लाभ लेने वाले सभी नागरिकों को परम पूज्य गुरुदेव द्वारा संचालित प्राकृतिक चिकित्सा शिविर और विचार क्रांति अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प दिलाते हुए कहां कि इस प्राकृतिक उपचार को हम सभी मिलकर जन जन तक पहुंचाएंगे और समाज उत्थान में अपनी भागीदारी निभाएंगे। कार्यक्रम में उपस्थित विधायक चंद्रशेखर देशमुख का स्वागत कर गायत्री परिवार का दुपट्टा और श्रीफल भेंट किया गया। वही प्रज्ञा आरोग्यम गुरुग्राम आंवलखेड़ा से पधारी प्राकृतिक उपचार टीम प्रमुख जितेंद्र प्रज्ञेय ,पन्नालाल, नंदू भाई,रामसेवक सहित अन्य सदस्यों का गायत्री परिवार के साधक घनश्याम साहू, , अमृतलाल बारंगे, रामदास देशमुख, योगेश साहू राम सिंह अडभूते , नारायण देशमुख ,मनोहर बड़घरे,गणपति गायकवाड, रेखा पवार, मीरा देशमुख मानिक राव देशमुख ने दुपट्टा एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। गायत्री परिवार ट्रस्ट के वित्त ट्रस्टी संजू बरोदे शिविर के आयोजन में सहयोग देने वाले सभी सहयोगियों का आभार जताया। समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन यादवराव निंबालकर ने किया।
*शिविर में आयुर्वेदिक मिट्टी लेपन,भाप स्नान से किया गया प्राकृतिक उपचार*
गायत्री परिवार के तत्वाधान में बीते 4 दिसंबर से ताप्ती सरोवर के परिक्रमा मार्ग पर स्थित कुंबी समाज भवन में आयोजित हुए प्राकृतिक उपचार शिविर में योग,प्राणायाम के साथ आयुर्वेदिक मिट्टी लेपन,भाप स्नान सहित अन्य तरीकों से उपचार कर रोगों से मुक्ति दिलाई गई है। अल सुबह 5 बजे से उपचार के क्रम में योग आसन प्राणायाम के साथ ही जल नीति,सूत्र नीति,कुंजल क्रिया,ठंडा गरम,सेक,मिट्टी चिकित्सा,भाप स्नान,एनिमा आदि विभिन्न प्रकार के प्राकृतिक उपचारों के द्वारा शिविरार्थियों को रोग मुक्ति रहने,और प्राकृतिक तरीके से जीवन जीने की कला सिखाई गई है। शिविर में आंवलखेड़ा प्रज्ञा आरोग्यम केंद्र की टीम में शामिल जितेंद्र पन्नालाल,नंदू भाई,रामसेवक, रूपेंद्र,महेश,पुष्पेंद्र,संगीता,शशि,मधु द्वारा प्राकृतिक उपचार की संपूर्ण गतिविधियों में समर्पित भाव से सेवा एवम उपचार किया गया ।