भोपाल ।  मध्‍य प्रदेश के डिंडौरी जिले में मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम में चिकित्सा परीक्षण के नाम पर कथित प्रेग्नेंसी टेस्ट कराने के मामले की जांच राष्ट्रीय महिला आयोग कराए। यह मांग पूर्व मुख्‍यमंत्री और मध्‍य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा से पत्र लिखकर की है। मध्‍य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने इस मामले को युवतियों के मौलिक अधिकारों का हनन और भारतीय संस्कृति के विरुद्ध बताया है। मध्‍य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने पत्र में बताया कि मध्‍य प्रदेश लंबे समय से महिलाओं के विरुद्ध अपराध में अव्वल है। उन्‍होंने कहा कि डिंडौरी में हुई इस घटना पर सरकार ने चुप्पी साध ली है और दोषियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। कमल नाथ ने कहा कि महिलाओं के विरुद्ध हुए इस अपमानजनक और गैरकानूनी कृत्य की आयोग द्वारा उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई की जाए।