भैंसदेही सेक्टर 1 में राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन
*भैंसदेही सेक्टर 1 में राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन*
*पोषण के प्रति हमेशा सजग रहे - कुसुम सिह किलेदार*
भैंसदेही महिला बाल विकास भारत सरकार द्वारा 1 से 30 सितम्बर तक विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता लाई जा रही है। इसी के तहत बुधवार को महिला बालविकास परियोजना भैसदेही के सेक्टर 1 के वार्ड क्र 2 स्वामी विवेकानंद वार्ड पोखरनी मे पोषण माह का कार्यक्रम किया गया। जिसमें मुख्य रूप से भैंसदेही नगर परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती कुसुम सिंह किलेदार मौजुद रही। कार्यक्रम परियोजना अधिकारी उषा मसीह के मार्गदर्शन और सेक्टर सुपरवाइजर पार्वती वाडेकर के सहयोग से आयोजित हुआ। कार्यक्रम में समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका सहित ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रही। इस अवसर पर महिलाओं को पोषण माह के आयोजन का उद्देश्य बताया और भोजन, पौष्टिक आहार, हरी फलदार सब्जियां, अंकुरित अनाज को सम्मिलित किया। नपा उपाध्यक्ष श्रीमति कुसुम सिह किलेदार ने ग्रामवासियों को पोषण के प्रति जागरुक रहने के लिए स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हरी सब्जियां, मोटे अनाज कोदो, कूटकी, बाजरा, रागी, सावा, सभी प्रकार की दाले आदि अपने भोजन में शामिल करने की समझाइस दी गई। जिससे हमारा परिवार, समाज और देश को हम कुपोषण से मुक्त कर सके। सुपरवाइजर वाडेकर ने बताया की संतुलित भोजन एवं विभिन्नता युक्त भोजन से हम अपने परिवार और बीमारियों से मुक्त रख सकते है। हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प कुपोषण मुक्त भारत को साकार करने में हम सब की भूमिका सराहनीय होगी। इस दौरान पौष्टिक आहार की प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस आयोजन में टीकाकरण, मंगल दिवस, वजन अभियान सैम मैम बच्चे,आदि विषय पर चर्चा की गई। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती कविता कावड़कर, मीना ठाकुर, रानी बारस्कर, उर्मिला राने, उषा गांवडे, सुशीला वंजारे, रेखा कनाठे, ज्योति घोड़की, सीमा अनेराव, वंदना राठौर, शोभा मालवीय, ममता उघड़े, गुन्ता भलावी, बिंदिया, सहदिया, इंदु, मीरा, उषा, रेखा हरसूले, सहायिका अनुराधा आठोले, जसवंती बचले, राधा सिसोदिया, कौशल्या काकड़े और अन्य ग्रामीण महिलाएं मौजूद रही।