तहसील न्यायालय भैंसदेही में नेशनल लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया
भैंसदेही।।नेशनल लोक अदालत म०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार तथा माननीय प्राणेश कुमार प्राण प्रधान जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैतूल के निर्देशन में दिनांक 09 सितम्बर 2023 दिन शनिवार को तहसील न्यायालय भैंसदेही में नेशनल लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया। भैंसदेही न्यायालय के प्रकरणों के निराकरण हेतु 3 खंडपीठों कमशः 17, 18 एवं 19 का गठन किया गया था।
उक्त नेशनल लोक अदालत में खंडपीठ कमांक 17 पीठासीन अधिकारी माननीय राकेश कुमार पाटीदार जिला अपर सत्र न्यायालय भैंसदेही के न्यायालय में 21 प्रकरणों का निराकरण हुआ तथा मोटर व्हीकल क्लेम के प्रकरणों में 20598215/- रूपये का अवार्ड प्राप्त हुआ। जिसमें सबसे बड़ा आवार्ड प्रकरण क्रमांक 46 / 22 उर्मिलाबाई वि० राजू नावंगे में हुआ । इस प्रकरण में 79.00 लाख का अवार्ड पारित हुआ ।
प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है:- दिनांक 27.05.2022 को सुबह करीब 7.00 से 7.30 बजे के मध्य नवापुर जोड़ भैंसदेही के पास पिकअप वाहन के ड्राईवर श्री राजू नावगे द्वारा परसराम वाडिवा जो कि संविदा शिक्षक के पद पर थे की मोटरसाईकल को टक्कर मारने से परसराम वाडिवा (मृतक) की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। मृतक की पत्नि उर्मिला बाई एवं परिजनो द्वारा अधिवक्ता श्री लोकेन्द्र सोलंकी अधिवक्ता के माध्यम से मान0 राकेश कुमार पाटीदार जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश भैंसदेही के न्यायालय में दिनांक 13.06.2022 को 98.00 लाख का दावा क्लेम आवेदन प्रस्तुत किया गया था।
उक्त प्रकरण का निराकरण माननीय प्राणेश कुमार प्राण प्रधान जिला न्यायाधीश बैतूल के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से दिनांक 9 सितम्बर 2023 की नेशनल लोक अदालत में मान0 राकेश कुमार पाटीदार पीठासीन अधिकारी खंडपीठ कमांक 17 भैंसदेही के द्वारा 79.00 लाख का आवार्ड पारित कर किया गया। प्रकरण के निराकरण में बीमा कंपनी के अधिवक्ता श्री बी0के0 पांडे एवं आवेदक के अधिवक्ता श्री लोकेन्द्र सोलंकी अधिवक्ता का महात्वपूर्ण योगदान रहा। लोक अदालत के फोरम पर इतनी बड़ी राशि के मामले का सुलह व समझौते के आधार पर निराकरण लोक अदालत के बढते महत्व को रेखांकित किया है।।।खंडपीठ क्रमांक 18 पीठासीन अधिकारी माननीया उषा उइके व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 भैंसदेही की खंडपीठ में 27 न्यायालयीन प्रकरणो का एवं 101 प्रीलिटीगेशन प्रकरणों का निराकरण हुआ, जिसमें नगरपालिका संबंधी 100 प्रकरणो का निराकण हुआ। नगरपालिका के प्रीलिटीगेशन प्रकरणों में 224957 /- रूपये समझौता राशि हुई।
इसी प्रकार खंडपीठ कमांक 19 पीठासीन अधिकारी माननीय निकिता चौहान व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड भैंसदेही के न्यायालय में 22 प्रकरणो का निराकरण हुआ।
इस तरह भैंसदेही न्यायालय में लंबित विचाराधीन कुल 70 प्रकरणो का तथा 101 प्रीलिटीगेशन प्रकरणों का निराकरण हुआ। इस प्रकार कुल 171 प्रकरणों का निराकरण हुआ।