नरेंद्र मालवीय भाजपा में शामिल

नरेंद्र मालवीय भाजपा में शामिल
भैंसदेही- कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता नरेंद्र मालवीय सोमवार को क्षेत्रीय सांसद दुर्गादास उइके के समक्ष भाजपा में शामिल हो गए। नगर के बाजार चौक स्थित राम मंदिर प्रांगण में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आए सांसद दुर्गादास उइके के समक्ष कांग्रेस कार्यकर्ता नरेंद्र मालवीय एवं लक्ष्मी नारायण मालवीय ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता राजा ठाकुर, पूर्व नपाअध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर,प्रदीप सिंह किलेदार जिला भाजपा उपाध्यक्ष देवी सिंह ठाकुर, नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी भाजपा मंडल अध्यक्ष केसर लोखंडे महामंत्री दिलीप घोरे, सुरेश पाल पूर्व नपा उपाध्यक्ष एवं जनपद सदस्य ऋषभदास सावरकर सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित थे।विदित हो कि नरेंद्र मालवीय की धर्मपत्नी पूर्व परिषद में कांग्रेस से पार्षद रही है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल करने में मंडल अध्यक्ष केसर लोखंडे एवं मंडल महामंत्री दिलीप घोरे का खासा योगदान रहा ।