ताप्ती सरोवर में डूब रहें दो युवकों की नपाकर्मी ने बचाई जान*
*ताप्ती सरोवर में डूब रहें दो युवकों की नपाकर्मी ने बचाई जान*
*मुलताई।*✍️ विजय खन्ना
ताप्ती सरोवर में स्नान के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब रहे दो युवकों की सरोवर पर पदस्थ नपा कर्मी ने जान बचा ली। कुशल तैराक नपा कर्मी ने जैसे ही युवकों को डूबते हुए देखा तो तत्काल मौके पर पहुंचकर सजगता का परिचय देते हुए दोनो युवकों को पानी से बाहर निकाला। बुधवार सुबह पटेल वार्ड निवासी अभिषेक पवार 30 साल और ग्राम नगरकोट निवासी राहुल पवार 25 साल ताप्ती सरोवर पर नहाने के लिए पहुंचे थे। सुबह 9:30 बजे के दरमियान राहुल और अभिषेक ताप्ती सरोवर के बाल हनुमान मंदिर घाट पर स्नान कर रहे थे। इसी दौरान दोनों नहाते हुए गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। स्नान घाट पर मौजूद लोगों ने चिल्लाना शुरू किया तो लोगों की और भीड़ जमा हो गई। इस दौरान जगदीश मंदिर के सामने वाले स्नान घाट पर मौजूद नपा कर्मी निकेश कुरवाडे को लोगों की चिल्लाने की आवाज आई तो वह तत्काल नाव लेकर बाल हनुमान मंदिर घाट पर पहुंचा। पहले अभिषेक को रस्सी के सहारे से पानी से बाहर निकाला। उसके बाद गहरे पानी में जा रहे राहुल को बाहर निकाला। निकेश ने बताया कि राहुल बेहोश हो गया था। उपस्थित लोगों के सहयोग से राहुल को लिटाकर छाती दबाकर पानी निकाला और पैर के की मालिश की तो राहुल को होश आ गया। घटना के दौरान घाट पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया नपा कर्मी निकेश ने तत्परता के साथ सूझबूझ का परिचय देते हुए दोनो युवकों की जान बचाई। यदि बचाने के प्रयास में थोड़ी और देर हो जाती तो राहुल डूब जाता। मौत के मुंह से बाहर निकले युवकों ने ताप्ती मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की साथ ही नपाकर्मी नितेश को धन्यवाद दिया।