मुनादी कर मवेशियों को रोड से हटा रही है नपा* 

 

भैंसदेही - लम्पी वायरस भैंसदेही ब्लॉक के गांव में फैल चुका है lलेकिन गोवंश को लम्पी वायरस के कहर से बचाने हेतु पशु पालक अब तक जागरूक नहीं हो पाए हैं l लम्पी वायरस बढ़ने के बाद कलेक्टर ने जिले में पशु बाजार पशु मेले पशु हाट बाजारो और जिले के सीमा क्षेत्र में पशुओं के परिवहन को प्रतिबंधित किया है lउसके बावजूद भी नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थान मुख्य सड़कों पर आवारा मवेशी बड़ी संख्या में घूम रहे हैं lहालांकि नगर परिषद द्वारा मुनादी जरूर कर रही है lलेकिन इन पशुओं के मालिक बेपरवाह है l चिकित्सक अमर ज्योति टोप्पो ने कहा कि नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के पशु पालकों को सावधानी बरतने वह कहां जा रहा है lबीमार मवेशियों को अलग-अलग बांधकर रखने पशुओं के रहने के स्थान पर साफ सफाई रखने गौशाला में धुंआ करने समेत अन्य निर्देशों का पालन करने की सलाह दे रहे हैं lसाथी संक्रमित पशुओं को टीकाकरण का भी कार्य तेजी से चल रहा है l वही नगर के जागरूक नागरिकों ने नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी को बताया कि  लम्पी वायरस की घटनाएं क्षेत्र में  निरंतर बढ़ती जा रही है l आवारा पशु जहां- वहां घूमते देखे जा रहे हैं l आवारा पशुओं को कांजी हाउस में बंद किया जाए l 

इस संबंध में नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी ने बताया कि नगरीय क्षेत्र में मुनादी चल रही है l हालांकि दल गठित किया है lमवेशियों को रोड समेत सार्वजनिक स्थानों से हटाया जा रहा है l पशु पालकों को गोवंश बांधकर रखने की हिदायत नगर परिषद द्वारा दी जा रही है l