*आज पवित्र नगरी पहुंचेंगी कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा कर रही मुस्कान रघुवंशी*

मुलताई✍️ विजय खन्ना

महिला सशक्तिकरण का आमजन को संदेश देने और महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने  का संकल्प लेकर कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा पर निकली मुस्कान रघुवंशी का रविवार शाम में पवित्र नगरी में आगमन होगा । रघुवंशी समाज सेवा समिति नगर इकाई के अध्यक्ष सुरेश रघुवंशी ने बताया अशोकनगर निवासी मुस्कान पिता रामकृष्ण रघुवंशी  बीते 1 फरवरी को कश्मीर से कन्याकुमारी तक साईकिल यात्रा पर निकली है । लगभग 1350 किलोमीटर की यात्रा कर रविवार शाम में मुस्कान पवित्र नगरी पहुंचेंगी। रविवार को रात्रि विश्राम कबीर कॉलोनी निवासी शिक्षक निर्भय सिंह रघुवंशी के यहां रहेगा ।वही सोमवार सुबह 8 बजे ताप्ती मंदिर में पूजा अर्चना कर अगली मंजिल की ओर रवाना होंगी। श्री रघुवंशी ने बताया दो वर्ष पूर्व लॉकडाउन के दौरान साइकिल से नर्मदा परिक्रमा कर चुकी मुस्कान महिला सशक्तिकरण का संदेश लेकर साइकिल यात्रा पर निकली है। साइकिलिंग में नेशनल प्लेयर के रूप में अपनी पहचान बना चुकी मुस्कान प्रतिदिन 50 से  सौ किलोमीटर तक साइकिल चलाते हुए अपनी मंजिल कन्याकुमारी की ओर बढ़ रही है ।और अभी तक 1350 किलोमीटर की यात्रा पूर्ण कर चुकी हैं।मुस्कान का लक्ष्य 25 फरवरी तक कन्याकुमारी पहुंचने का है