जिला स्तरीय युवा उत्सव के अंतर्गत सांगीतिक विधाएं हुई आयोजित*
*जिला स्तरीय युवा उत्सव के अंतर्गत सांगीतिक विधाएं हुई आयोजित*
*एकल गायन में वैशाली पंडोले प्रथम*
भैंसदेही जिला स्तरीय युवा उत्सव 2022-23 के अंतर्गत सांगीतिक पक्ष की गतिविधियां शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में आयोजित की गई। महाविद्यालय के प्राचार्य जितेंद्र कुमार दवंडे ने बताया कि सांगीतिक पक्ष के अंतर्गत एकल गायन (सुगम) और समूह गायन की विधाएं आयोजित की गई। एकल गायन में शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही की छात्रा वैशाली पंडोले ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जयवंती हक्सर महाविद्यालय बैतूल के छात्र हिमांशु ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा शासकीय कन्या महाविद्यालय की छात्रा अनामिका अकोदिया तृतीय स्थान पर रही। समूह गायन में शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही की टीम प्रथम स्थान पर रही। जिला स्तरीय विधाओं में प्रथम स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी विश्वविद्यालय स्तर की विधाओं में बैतूल जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
कार्यक्रम में जे एच कॉलेज बैतूल के प्राध्यापक मनेश मानकर तथा ऋषिकांत पंथी पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहें। निर्णायक की भूमिका में ब्रह्मदेव उघड़े तथा गणेश पंडोले ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक इतिहास सुश्री नीलिमा धाकड़ ने किया तथा आभार प्रदर्शन सहायक प्राध्यापक हिंदी उमेश चरपे ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक गण तथा विद्यार्थी उपस्थित रहें।