सांसद डीडी उईके ने भोपाल में एनएच के अधिकारी से बैतूल-इटारसी फारलेन निर्माण के संबंध में चर्चा की
बैतूल, 
सांसद श्री डीडी उईके ने शुक्रवार को भोपाल में नेशनल हाईवे अथारटी ऑफ इंडिया के प्रोजेक्ट डॉयरेक्टर श्री आरके गुप्ता से भेंट कर बैतूल-इटारसी फोरलेन के निर्माण में आ रही समस्याओं पर चर्चा की। श्री गुप्ता ने अवगत कराया कि 15 अगस्त तक घाट सेक्शन को छोड़ कर शाहपुर, केसला सुखतवा का बायपास, पुल का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वाइल्ड लाइफ एनिमल, टाइगर कॉरिडोर होने से तीनों घाटों के 21 किमी का कार्य पर्यावरण मंत्रालय की गाइड लाइन और एनएचएआई मंत्रालय के नियम के अनुरूप कार्य स्वीकृति मिलते ही जल्द पूर्ण किया जाएगा। जिसके लिए विभाग द्वारा फॉरेस्ट विभाग के साथ ऑन लाइन विभाग को सर्वे कर रिपोर्ट भेजी की जा चुकी है।