सागर ।  सड़क दुर्घटनाओं में सागर और जबलपुर जिले में सबसे ज्यादा लोग घायल हुए हैं। आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में बीते आठ माह में कुल 61,024 लोगों को 108 एंबुलेंस से प्रदेश की अस्पतालों में पहुंचाया गया। इनमें सबसे अधिक संख्या सागर जिले में 3059 और जबलपुर जिले में 2585 है। बीते दो तो महीनों में एक्सीडेंट के मामलों में इजाफा हुआ है। सबसे ज्यादा हादसे हाईवे, स्टेट हाईवे पर ब्लैक स्पाट पर हो रहे हैं, तो शराब के नशे में भी लोग वाहनों पर संतुलन नहीं रख पाते हैं। जानकारी के मुताबिक जय अंबे कंपनी ने प्रदेश में मई महीने में एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की थी। तब से अब तक दिसंबर तक कंपनी ने ट्रामा केस का आंकड़ा जिलेवार जारी किया है। इसमें सबसे अधिक 3059 मरीज सागर जिले के हैं। इसके बाद दूसरे स्थान पर जबलपुर जिला है। जहां सड़क हादसों में घायल 2785 मरीजों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं दुर्घटनाओं के 2294 केस इंदौर में अटेंड किए गए। सागर जिले की बात करें तो सबसे अधिक दुर्घटनाओं में घायल सुरखी, बांदरी, बंडा, देवरी, कर्रापुर, गौरझामर आदि स्थानों पर हुए हैं, जहां से नेशनल हाईवे निकले हुए हैं। इन क्षेत्रों के आसपास ब्लैक स्पाट भी चिन्हित किए गए हैं। हादसे में घायल हुए 70 फीसदी बाइक चालकों ने हेलमेट का इस्तेमाल नहीं किया था। इसके कारण कई लोगों को सिर की गंभीर चोट का भी सामना करना पड़ा। एंबुलेस कंपनी के मुताबिक मई से दिसंबर की बात करें तो सबसे अधिक दुर्घटनाओं के मामले अगस्त, अक्टूबर, नवंबर दिसंबर में सामने आए। इन चार महीने में दुर्घटनाओं में घायल होने वाले लोगों का आंकड़ चार-चार सौ के पा रहा। दिसंबर में 431 दुर्घटना में घायल हुए मरीजों को अस्पतालों में भेजा गया।

प्रदेशभर में महीने बार होने वाली दुर्घटनाओं की मरीजों की संख्या

मई -6541

जून -7159

जुलाई -7351

अगस्त -6017

सितंबर -6148

अक्टूबर -9571

नवंबर -9487

दिसंबर -8750

कुल मरीज -61024

सागर जिले में महीनेवार दुर्घटना में घायल होने वाले मरीजों की संख्या

मई -293

जून -343

जुलाई -383

अगस्त -317

सितंबर -404

अक्टूबर -463

नवंबर -425

दिसंबर -431

कुल मरीज - 3059