मुंबई। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की मुंबई जोनल यूनिट ने मुंबई एयरपोर्ट पर 600 से ज्यादा अलग-अलग प्रजाति के सांप, कछुए, छिपकली और अन्य जानवर बरामद किए गए हैं. डीआरआई ने एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स, मुंबई से एक खेप में कई विदेशी प्रजातियों के 665 जानवरों को जब्त किया है. कुल 30 बक्सों में से 16 बक्सों में मछलियां और 13 बक्सों में विभिन्न प्रकार के कछुए, सांप, छिपकली और इगुआना समेत कुल 665 जानवर पाए गए. ये अवैध तरीके से विदेशों से भारत लाए जा रहे थे. इस संबंध में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि जब्त किए गए जानवरों में से कुछ मरे पाए गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, बाजार में इनकी कीमत 2.98 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. डीआरआई के एक अधिकारी के अनुसार जिंदा मछलियों के आयात के नाम पर देश में तस्करी कर लाए गए जानवरों में दुर्लभ किस्म की छिपकलियां, अजगर और इगुआना को बरामद किया गया है. जिस शख्स ने इस सामान का आयात किया था और जिसे इसकी डिलीवरी लेनी थी, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. अधिकारी ने बताया कि जब्त किए गए जब्त किए गए जानवरों को वन विभाग को सौंप दिया जाएगा. जांच के दौरान देखा गया कि ट्रे के नीचे रखे कुछ पैकेजों में कछुए, छिपकली और सापों की प्रजातियां थी. उक्त जानवरों की बरामदगी के बाद वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो की एक टीम को जांच में सहायता के लिए बुलाया था।