ट्रक में भरा था 1 लाख 37 हजार से ज्यादा का सागौन, वन विभाग ने की कार्रवाई, आरोपी फरार 

 

बैतूल। दक्षिण वन मंडल बैतूल की भैंसदेही रेंज की टीम ने सागौन तस्करी के मामले में एक बड़ी सफलता हासिल की है। विभाग ने 1 लाख 37 हजार से अधिक कीमत का अवैध सागौन बरामद किया है। वहीं सागौन तस्करी में शामिल ट्रक को जब्त किया गया है। हालाकि कार्रवाई के दौरान सागौन तस्कर फरार होने में कामयाब हो गए। वन विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 24 अप्रैल को मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर वनमंडलाधिकारी दक्षिण बैतूल (सा.) वनमंडल बैतूल विजयानन्तम टी.आर. (भा.व.से.) द्वारा वनमंडलाधिकारी परतवाड़ा गिन्नी सिंह (भा.व.से.) से समन्वय कर एवं उपवनमंडलाधिकारी भैंसदेही आशीष बनसोड़ तथा वन परिक्षेत्र अधिकारी भैंसदेही (सा.) अमित चौहान के मार्गदर्शन में भैंसदेही परिक्षेत्र एवं महाराष्ट्र प्रांत के घटांग परिक्षेत्र के संयुक्त गश्ती दल द्वारा प्रातः 04:30 बजे लोकलदरी से भुलोरी मार्ग पर परिवहन करते हुए ट्रक क्रमांक एमएच 34-एम 210 को अवैध सागौन चरपट 37 नग=2.295 घ.मी. के साथ जप्त किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत रू.1 लाख 37 हजार 700 आंकी गई जिसका पीओआर. क्रमांक 1085 / 38 दिनांक 24 अप्रैल 2023 जारी किया गया। वन अपराध अधिनियम 1927 म.प्र. वनोपज (व्यापार विनियमन) अधिनियम 1969 के तहत कार्यवाही की जा रही है। अपराधी मौके से फरार हो गये, जिनकी तलाश जारी है।