बारिश ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे विधायक,दिया मदद का भरोसा

बारिश ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे विधायक,दिया मदद का भरोसा
बैतूल मप्र l बैतूल जिले में 26 फरवरी को हुई अचानक बारिश और ओलावृष्टि ने किसानो की फसल बर्बाद कर दी है विधायक हेमन्त खंडेलवाल ने राजस्व अधिकारियों के साथ बर्बाद हुई फसल क्षेत्रों का निरीक्षण किया साथ ही अधिकारियों को निर्देश भी दिए की नुकसान हुई फसल की रिपोर्ट बनाएं l
ओलावृष्टि के बाद तबाही की तस्वीरें सामने आ रही है, बैतूल ब्लॉक के दर्जनभर से ज्यादा गांवों मे गेंहू चने की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हुईं है lबैतूल विधायक हेमन्त खण्डेलवाल ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कियादस से ज्यादा गांवों में भारी नुकसान हुआ है
कई किसानों ने कर्ज लेकर फसल लगाई थी जो पूरी तरह बर्बाद हो गई जिससे अब किसान भी कर्ज़दार हो गए है
इनका कहना
विधायक हेमन्त खंडेलवाल ने बताया की खेड़ी से चिचोली के बीच हिवरखेड़ी,देवठान,कुम्हली,बोरगांव, दनोरा में भरी नुकसान हुआ है इन सभी जगहों पर भ्रमण कर लोगों से चर्चा भी की है किसानों को उनके नुकसान का उचित मुआवजा दिलाया जाएगा शासन से दिलाया जाएगा किसी किसान को बेसहारा नहीं छोड़ेंगे l