*विधायक पांसे ने मां ताप्ती ब्रिगेड के कार्यकर्ताओ के साथ श्रमदान कर की ताप्ती कुंड की सफाई*

*मुलताईं।✍️ विजय खन्ना

विधायक सुखदेव पांसे ने मां ताप्ती ब्रिगेड के कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर प्राचीन ताप्ती मंदिर के सामने स्थित जलकुंड की सफाई के लिए अभियान चलाया। गौरतलब है कि बीते 8 वर्षों से ताप्ती ब्रिगेड के कार्यकर्ताओ द्वारा वर्षा काल के पूर्व ताप्ती सरोवर और ताप्ती कुंड स्वच्छता के लिए सफाई अभियान चलाया जाता है। बुधवार को विधायक सुखदेव पांसे के साथ संगठन ताप्ती युवा ब्रिगेड के सदस्यो ने प्राचीन मां ताप्ती मंदिर के सामने स्थित कुंड में श्रमदान कर सफाई की। संगठन के सदस्य पवन पाठेकर, मोहित साहू,गगन बारस्कर,कुणाल बावने , सौरभ कड़वे,स्वास्तिक दुबे ने बताया कि सफाई करते हुए बड़ी संख्या में कुंड में जमा हो गई पालीथीन,पूजन सामग्री निकाली गई। कुंड से लगभग दो ट्रैक्टर ट्राली मलबा बाहर निकाला गया। कांग्रेस नेता सुमित शिवहरे ने बताया स्वच्छता अभियान के तहत सप्ताह भर कुंडों और सरोवर की सफाई की जावेगी। वहीं आमजन को भी कुंड व सरोवर को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक किया जायेगा। सफाई अभियान के दौरान  नपा उपाध्यक्ष शिवकुमार माहोरे,पार्षद सुरेश पौनीकर, नितेश साहू,यशवंत बोड़खे,टीनू मिश्रा सहित अन्य लोगों ने श्रमदान में अपनी भागीदारी दर्ज कराई।