विधायक हेमन्त खंडेलवाल परिषद की बैठक में हुए शामिल, विकास कार्यों पर हुई चर्चा

विधायक हेमन्त खंडेलवाल परिषद की बैठक में हुए शामिल, विकास कार्यों पर हुई चर्चा
बैतूल बाजार l बैतूल विधायक हेमन्त खंडेलवाल शुक्रवार को नगर परिषद की बैठक शामिल हुए जंहा उन्होंने नगर के विकास कार्यों की समीक्षा की l हेमंत खंडेलवाल विधायक बनने के बाद पहली बार परिषद की बैठक में शामिल हुए इस दौरान परिषद की अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं समस्त पार्षद सहित अधिकारियों ने विधायक का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया l बैठक में परिषद का बजट प्रस्तुत किया गया इस दौरान विधायक ने नगर में हुए विकास कार्यों की समीक्षा की और नवीन कार्यों की जनप्रतिनिधियों से चर्चा की l नगर की समस्याओं के निराकरण हेतु भी चर्चा की गई विधायक ने अनुदान राशि स्वीकृत कराने का आश्वासन दिया l इस बैठक में परिषद अध्यक्ष दुर्गावती संजय वर्मा, उपाध्यक्ष सुरेश गायक वाड़, पार्षद वंदना धुर्वे, रोहित वर्मा, दिव्या वर्मा, विजेश वर्मा, विनीत बारमासे, विजय पानकर, पूनम परिहार, पूजा पवार, ममता कोकने, राजेंद्र पवार, पूनम राठौर, नीतू आशीष राठौर, सुनीता पंडिया, सांसद प्रतिनिधि अनूप वर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी विजय तिवारी,लेखापाल साहेब राव पंडाग्रे,उप यंत्री पंकज धुर्वे लेखपाल, रमेश गायकवाड़, हेमंत महाले मौजूद रहे l