दो सूने मकानों में चोरी को अंजाम देने वाला नाबालिग चोर धराया
*नगर में दो सूने मकानों में चोरी को अंजाम देने वाला नाबालिग चोर धराया*
*पुलिस ने आरोपी के पास से बरामद किए गहने*
मुलताई✍️ विजय खन्ना
नगर के बैतूल रोड क्षेत्र में रिलायंस ट्रेंड्स के बाजू में स्थित मकान में और भगतसिंह वार्ड निवासी एक शिक्षक के सूने मकान में चोरी को अंजाम देने वाला नाबालिग चोर पुलिस की गिरफ्त में आया है नाबालिग ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर चोरी को अंजाम दिया था यह दोनों आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए हैं
एसडीओपी नम्रता सोंधिया ने बताया बीते दिनों बैतूल रोड क्षेत्र में मुख्य मार्ग के किनारे रिलायंस ट्रेंड्स के समीप स्थित एक सूने मकान में और भगत सिंग वार्ड में एक शिक्षक के सूने मकान में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर मकान में रखे गहनों पर हाथ साफ कर दिया था मकान स्वामीयो की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया था और थाना प्रभारी सुनील लाटा के नेतृत्व में उप निरीक्षक नीरज खरे प्रधान आरक्षक अंकित अग्निहोत्री निलेश सोनी आरक्षक रोहित कुशवाह और कमलेश भलावी की टीम अज्ञात चोरों की पतासाजी में जुटी हुई थी टीम ने कई स्थानों पर पहुंच कर संदेही नकबजनो की पतासाजी की इसी दौरान एक संदेही नाबालिगआरोपी टीम के पकड़ में आया टीम ने संदेही को पुलिस अभिरक्षा में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो संदेही ने बैतूल रोड क्षेत्र में रिलायंस ट्रेंड्स के समीप स्थित मकान और भगत सिंह वार्ड में स्थित एक सूने मकान में अपने दो साथियों के साथ चोरी करना कबूल किया नाबालिग आरोपी के पास से एक मकान से चोरी की गई एक जोड़ी सोने की कान की बाली और सोने की अंगूठी वही दूसरे मकान से चुराई एक सोने की अंगूठी एक जोड़ चांदी की पायल बरामद की है एसडीओपी सुश्री सोंधिया ने बताया कि नाबालिग के साथ शामिल दोनो आरोपियों से एक आरोपी जेल में बंद हैं वही दूसरा आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है सभी आरोपी आमला थाना क्षेत्र के ग्रामीण अंचल के निवासी हैं