मालेगांव में कुनबी समाज की बैठक संपन्न
*मालेगांव में कुनबी समाज की बैठक संपन्न,। , लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय,, ( एक सैकड़ा से अधिक लोगों ने कराई उपस्थिति दर्ज )*
भैंसदेही क्षत्रीय लोणारी कुनबी समाज संगठन ब्लॉक भैंसदेही की त्रैमासिक बैठक का आयोजन मालेगाव ग्राम में किया गया। सर्वप्रथम छत्रपति शिवाजी महाराज के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित, माल्यार्पण कर अतिथि द्वारा किया गया। इससे त्रैमासिक बैठक में कई विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की गई तथा अक्षय तृतीया पर हुए निःशुल्क सामूहिक कन्यादान महोत्सव कार्यक्रम का आय व व्यय का ब्यौरा समस्त सामाजिक बंधुओं के समक्ष पेश किया गया।
*बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय*
क्षत्रीय लोणारी कुनबी समाज संगठन ब्लॉक भैंसदेही द्वारा मालेगांव में आयोजित बैठक में आगामी आने वाले शिवाजी जयंती को लेकर विशाल रूप में मनाये जाने तथा नेत्र शिविर का आयोजन व शिवाजी जयंती पर रक्तदान शिविर जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को लेकर निर्णय लिए गए हैं।
*अक्षय तृतीया पर होगा विशाल निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन*
क्षत्रीय लोणारी कुनबी समाज संगठन द्वारा विगत 7 वर्षों से अक्षय तृतीया पर होने वाले निशुल्क सामूहिक विवाह कन्यादान महोत्सव कार्यक्रम इस वर्ष वृहद स्तर पर करने की तैयारियां अभी से जोर शोर से तैयारियां करने का निर्णय ब्लॉक संगठन सामाजिक बंधुओं द्वारा लिया गया है। इसमें इस बार कार्यक्रम स्थल के लिए नवापुर, बोरगांव डेम, झल्लार, बरहापुर, बासनेर खुर्द जैसे ग्राम इकाइयों का ब्लॉक संगठन के पास प्रस्ताव आ रहे हैं। जिसके लिए ब्लॉक संगठन आगामी बैठकों में इन प्रस्ताव पर विचार विमर्श कर स्थान का चयन किया जावेगा।
*वर्ष 2022 में दिवंगत व को दी भावभीनी श्रद्धांजलि*
कुनबी समाज के नगर एवं ग्रामों में 2022 में दिवंगत हुए समाज के पुरुष व महिलाओं को सामूहिक रूप से श्रद्धांजलि व 2 मिनट का मौन धारण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
*बैठक में मुख्य रूप से रहे उपस्थित*
ब्लॉक अध्यक्ष मनीष नावंगे, उपाध्यक्ष राज धाड़से, सचिव नामदेव कोसे, सह सचिव कमलेश कावड़कर, विश्वनाथ बोड़खे, प्रवक्ता सुरेंद्र कनाठे, गणेशराव खाड़े, चंद्रभान बारस्कर, देवीदास खाड़े, रवि धाड़से, मीडिया प्रभारी गुलाबराव सेलकरी, प्रमोद कापसे, विश्वनाथ देशमुख, अंकुशराव महाले, घनश्याम धोटे, नत्थू ठाकरे, मधुकर बारस्कर, विश्वनाथ महाले, राजेश ठाकरे, सहादेव लोखंडे, सोनू सोनारे, कृष्णा नावंगे, ज्ञानदेव वागदरे, अनिल गीद, महिला संगठन ब्लॉक अध्यक्ष सत्यदेवी लोखंडे, माधवी देशमुख, पुष्पा खाड़े, कविता कावड़कर, प्रतिभा धाड़से, नमिता धाड़से, बबीता दाबड़े, बाली महाले, उर्मिला ठाकरे, सुनीता माकोड़े, रागिनी ठाकरे, कुसुम गायकवाड, लक्ष्मी ठाकरे बाली कुम्हारे, उर्मिला ठाकरे सहित एक सैकड़ा से अधिक सामाजिक बंधु उपस्थित थे। निशुल्क कन्यादान महोत्सव कार्यक्रम जो मालेगाव में विगत वर्ष आयोजित किया गया था। जिसके सफलतम कार्यक्रम को लेकर ब्लॉक संगठन द्वारा मालेगांव ग्राम इकाई सहित समस्त ग्रामीण जनों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम बैठक के अंत में कुनबी समाज संगठन ब्लॉक अध्यक्ष मनीष नावंगे द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।