*स्वतंत्रता दिवस के आयोजन को लेकर बैठक संपन्न* 
*विभागों को सौंपी जिम्मेदारियां, होगे सांस्कृतिक कार्यक्रम* 

भैंसदेही 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर नगर परिषद के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) भैंसदेही की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई, जिसमें समिति के सदस्य, जनप्रतिनिधी एवं कार्यालय प्रमुख उपस्थित रहे। नगर परिषद सीएमओ आत्माराम सांवरे ने बताया कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर शासकीय, अर्द्धशासकीय कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थाओं में 7 से 8 बजे तक ध्वजारोहण किया जायेगा। ध्वजारोहण पश्चात राष्ट्रगान होगा। शहर का मुख्य कार्यक्रम गांधीधाम पर नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी द्वारा सुबह 9 बजे ध्वजारोहण और राष्ट्रगान, मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन होगा। स्वतंत्रता दिवस पर भैंसदेही के समस्त संस्था स्कूली छात्र/छात्राओं की प्रभातफेरी निकाली जायेगी। गांध चौक पर मुख्य कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में एक समिति भी गठित किये जाने का निर्णय लिया है। समिति में जी.सी.सिंह, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी भैंसदेही, संजय तिवारी अधिवक्ता भैंसदेही, सुरेश पाल सामाजिक कार्यकर्ता, सुरजीत सिंह पार्षद, नरेश मोहरे, पूर्व पार्षद शामिल होगे। वहीं स्कूली छात्र/छात्राओं द्वारा भाषण, कविता, नृत्य, गीत प्रस्तुत किये जायेगे। मुख्य समारोह स्थल गांधी धाम में बैठक व्यवस्था एवं माईक व्यवस्था नगर परिषद् भैसदेही के द्वारा की जावेगी। कार्यक्रम के पश्चात सभी उपस्थित जनों को मिष्ठान वितरण किया जायेगा। इसके अलावा अलग-अलग विभागों को कार्यक्रम की जिम्मेदारियों सौंपी गई। जिसमें स्मारक की पुताई जनपद पंचायत भैंसदेही, 14 एवं 15 अगस्त की संध्या पर शासकीय भवनों में रोशनी की व्यवस्था करने और पुरस्कार वितरण के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया जायेगा। बैठक में एसडीएम  महेश बमनाहा, तहसीलदार चंद्रपाल इनवाती, नप अध्यक्ष मनीष सोलंकी,देवीसिंह ठाकुर, केशर लोखंडे, दिलीप घोरे, धर्मेन्द्र मालवीय, जपं सदस्य ऋषभदास सावरकर, संजय तिवारी, विनयशंकर पाठक, सुरेश पाल, पार्षद ब्रम्हदेव कुबड़े, सुज्जू सिंह ठाकुर, राजा आर्य, नरेश मोहरे, आशु राठौर सीएमओ ए आर सांवरे, केएस उइके, परियोजना अधिकारी उषा मसीह, प्राचार्य संदीप राठौर, ललीता धोटे, पत्रकार कमलेश कावड़कर, मनीष राठौर, गजानन अस्वार, अंकित राठौर, शोयेब विंध्याणी सहित विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।