गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न

*गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न*
भैंसदेही गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर जनपद पंचायत भैंसदेही के सभागृह में अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमोंं की रूपरेखा बनाकर विभागों को जिम्मेदारियां दी गई। बैठक की अध्यक्षता अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भैंसदेही महेश बमनाहा ने की। एसडीएम श्री बमनाहा ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर शासन से प्राप्त निर्देशानुसार कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। सभी शासकीय, अद्र्धशासकीय कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थाओं में प्रात: 7.30 बजे ध्वजारोहण किया जावेगा। ध्वजारोहण के पश्चात् शा.बा.उ.मा.विद्यालय तथा शा.कन्या उ.मा.विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राएं प्रभात फेरी के रूप में तहसील कार्यालय के प्रांगण जय स्तंभ में एकत्रित होंगे तथा जय स्तंभ पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया जायेगे। प्रात: 8.30 बजे तहसील प्रांगण में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा ध्वजारोहण किया जावेगा। राष्ट्रगान और सांस्कृतिक कार्यक्रम होगे। गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी है। पंडाल एवं बैठक व्यवस्था तहसीलदार और उपयंत्री लोक निर्माण विभाग को सौंपी है। लाउडस्पीकर व्यवस्था जनपद पंचायत, पेयजल एवं साफ-सफाई व्यवस्था नगर परिषद, बिजली व्यवस्था सहायक यंत्री एमपीईबी भैंसदेही, झांकी प्रदर्शन कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नगर परिषद द्वारा अपने-अपने विभाग की झांकियों का मॉडल चित्र अनुमोदन कराकर प्रदर्शन किया जायेगा। बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी, जनपद पंचायत अध्यक्ष यशवंती धुर्वे, उपाध्यक्ष पवन परते, अनिल सिंह ठाकुर, जनपद सदस्य ऋषभदास सावरकर, प्रदीप सिंह ठाकुर, सीईओ जितेंद्र सिंह ठाकुर सहित समस्त अधिकारी पत्रकारगण मौजूद रहे