बैतूल इंदौर हाइवे पर टपरी में परोसा जाता था जंगली जानवरों का मांस और कच्ची शराब,एक आरोपी गिरफ्तार

 


मौका देख मुख्य आरोपी हुआ फरार,तलाशी में जुटा वन अमला

 


बैतूल मप्र l मप्र के बैतूल इंदौर हाइवे पर एक टपरी में कच्ची शराब के साथ जंगली जानवरों का मांस परोसा जाता था l इस बात की सूचना कई दिनों से वन विभाग के आला अधिकारियों को मिल रही थी लेकिन आरोपी रँगे हाथ नही पकड़े जाने से मामला ठंडे में चला जा रहा था ।

 

गुरुवार को सूचना मिलने पर 
पश्चिम वन मंडल के डीएफओ वरुण यादव के निर्देशन और एसडीओ गौरव मिश्र को  पता चला की  वन्यप्राणी जंगली सुअर का करंट के माध्यम से शिकार कर आरोपी द्वारा हर्रावाढी चौक पर दुकान पर बेचा जा रहा था । सूचना मिलने के बाद  रेंजर रवि  रवि सिंह, डिप्टी रेंजर जी. आर.  घोड़की , शोमजी उइके , वनरक्षक ओमप्रकाश पाल, सुमरलाल भारती , अनिल यादव, अरुण वरकड़े और अन्य वन  स्टाफ के साथ दबिश दी जिसमे करीब 2.5 किलो जंगली सुअर का कच्चा और कुछ पका हुआ मांस जप्त किया रेंजर श्री सिंह ने बताया कि मौका देख कर मुख्य आरोपी फरार ही गया जिसकी तलाश जारी है वन्ही एक अन्य आरोपी धारासिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेस किया माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को रिमांड पर जेल भेजा गया ।