हरतालिका पर मां पूर्णा घाट पर उमड़ा महिलाओं का जनसैलाब
*हरतालिका पर मां पूर्णा घाट पर उमड़ा महिलाओं का जनसैलाब*
*अखंड सौभाग्य की कामना को लेकर किया निर्जला व्रत*
भैंसदेही देवाधिदेव बाबा महादेव माता पार्वती की कठिन आराधना अखंड सौभाग्य को प्रदान करने वाले पर्व हरतालिका तीज पर पुण्य सलिला पूर्णा घाट पर महिलाओं का पूजन अर्पण के लिए जमकर जनसैलाब उमड़ा। अलसुबह से ही महिलाओं की अलग-अलग टोली स्थापित घट को लेकर भारी संख्या में पूर्णा घाट पहुंची जहां उन्होंने गौर निकालकर विशेष पूजा-अर्चना की। नगर के ऐतिहासिक गौरवशाली प्राचीन शिव मंदिर में भी भारी संख्या में महिलाओं ने बाबा सिद्धेश्वर नाथ के दर्शन किए आस-पड़ोस मोहल्ले मोहल्ले में तीज पर्व के घट स्थापित किए गए। साथ ही महिलाओं ने निर्जला व्रत रखकर अखंड सौभाग्य की कामना की, रात्रि कालीन समय में तीज पर्व कथा के साथ महिलाओं ने भजन-कीर्तन के साथ रात्रि जागरण पर पूरे प्रहर की आरती सामूहिक रूप से की।