घोड़ाडोंगरी में नियम विरुद्ध तरीके से जारी है बाजार वसूली

 

शासन के आदेश एवं पीओ डूडा के निर्देशों की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां

 

निरीक्षण करने पहुंचे पीओ डूडा ने तत्काल प्रभाव से वसूली बंद करने के  दिए थे निर्देश     

 

 

 

बैतूल। शासन द्वारा ठेका पद्धति बंद कर बाजार वसूली पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बावजूद नगर परिषद घोड़ाडोंगरी द्वारा शासन के आदेश की अवहेलना करते हुए बाजार वसूली की जा रही है। वहीं बीते दिनों जब इस मामले की जानकारी पीओ डूडा को लगी तो पीओ डूडा बैतूल ओपी सिंह भदौरिया ने नगर परिषद घोड़ाडोंगरी का निरीक्षण कर सीएमओ ऋषिकांत यादव को तत्काल ही बाजार वसूली बंद करने के निर्देश दिए थे। लेकिन पीओ डूडा के निर्देश के बावजूद नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के सीएमओ ऋषिकांत यादव द्वारा बाजार वसूली जारी रखी गई है। जबकि बैतूल के पीओ डूडा अधिकारी ओमपाल सिंह भदौरिया ने सीएमओ को अर्धवार्षिक और वार्षिक वसूली करने एवं दैनिक बाजार वसूली पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद भी घोड़ाडोंगरी में शनिवार, मंगलवार बाजार में नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा बाजार वसूली लगातार की जा रही है। नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के कर्मचारियों का कहना है कि सीएमओ के निर्देश पर बाजार वसूली की जा रही है। वहीं इस बारे में जब नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के सीएमओ ऋषिकांत यादव से फोन पर चर्चा की गई तो उन्होंने फोन पर इस बारे में कोई भी जानकारी देने से इनकार करते हुए  कार्यालय आने के लिए कहा।

 

वर्जन

 

कार्रवाई की जा रही है...

 

नगर परिषद घोड़ाडोंगरी में बाजार वसूली की शिकायत मिली है। जिस पर कार्रवाई की जा रही है।

 

ओपी सिंह भदौरिया, पीओ डूडा बैतूल