मनीष बने भैंसदेही नगर परिषद के युवा नगराध्यक्ष
*मनीष बने नगर परिषद के युवा नगराध्यक्ष*
( *8-8 का संयोग रहा मनीष के साथ*)
भैंसदेही नगर परिषद के लिए हुए चुनाव के बाद आज यहां पार्षदों द्वारा अध्यक्ष चुनाव किया गया। भाजपा की ओर से युवा पार्षद मनीष सोलंकी जबकि कांग्रेस की ओर से परि शोयेब विंध्यानी ने नामांकन दाखिल किया था, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करने से निर्वाचन अधिकारी द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी का फार्म निरस्त किया गया। जिसके बाद एकल प्रत्याशी होने से मनीष सोलंकी को अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया, विदित हो कि नगर परिषद के 15 वार्डो के लिए हुए चुनाव में भाजपा के 11 जबकि कांग्रेस के 4 प्रत्याशी चुनाव जीतकर पार्षद बने थे। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई अप्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली के चलते जहां अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन पार्षदों में से किया गया। नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए मनीष सोलंकी के लिए 8-8 का संयोग सुखद रहा ,श्री सोलंकी का निर्वाचन वार्ड क्रमांक 8 है और उनकी ताजपोशी भी 8/8 /2022 को हुई है श्री सोलंकी के निर्वाचन की घोषणा होते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी कर उल्लास मनाया।