कुंडीखेड़ा गांव में तार की फेंसिंग में आया करंट, चपेट में आने से व्यक्ति की हुई मौत

 

बैतूल । चोपना थाने के कुंडीखेड़ा गांव में तार की फेंसिंग में करंट आने से फेंसिंग की चपेट में आए एक व्यक्ति की मौत हो गई। परिजन उसे घोड़ाडोंगरी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया घोड़ाडोंगरी पुलिस ने बुधवार सुबह करीब 11 बजे  का घोड़ाडोंगरी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

 

घोड़ाडोंगरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुंडीखेड़ा गांव में खेत मे तार की फेंसिंग में करंट आ गया। चपेट में आने से रायसा सिलुकर की मौत हो गई। परिजन उसे घोड़ाडोंगरी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया। घोड़ाडोंगरी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

 

बताया जा रहा है कि व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ खेत में पानी देने गया था।

 

इसी दौरान खेत में बनी तार की फेंसिंग में अचानक करंट आ जाने से उसे करंट लग गया पत्नी ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक उसकी हालत बहुत गंभीर हो चुकी थी।परिजनों के तत्काल ही घोड़ाडोंगरीअस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।