मध्यप्रदेश की महिला हॉकी टीम ने फाइनल में मारी बाजी, जीता गोल्ड मेडल

बैतूल की हाकी खिलाड़ी कीर्ति देशमुख ने की शानदार गोल कीपिंग

फ़ोटो

बैतूल।। तेरहवी राष्ट्रीय महिला हॉकी प्रतियोगिता काकीनाडा आंध्र प्रदेश में 15फरवरी से 26 फरवरी के मध्य खेली गयी। मध्यप्रदेश की महिला हॉकी टीम ने अपने शानदार खेल से निरंतर एक के बाद एक मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया । और फाइनल मैच में महाराष्ट्र को 5,1 से शिकस्त देकर गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया है।गौरतलब है कि मध्यप्रदेश की टीम का हिस्सा बैतूल की होनहार खिलाड़ी कीर्ति देशमुख भी रहीं। जिन्होंने सभी मैचों में शानदार गोल कीपिंग का प्रदर्शन करते हुए टीम को यह खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई। प्रतियोगिता के पहले लीग मैच में मध्य प्रदेश की टीम ने तेलंगाना की टीम को 36-0 से हराया प्रतियोगिता का दूसरे लीग मैच में मध्य प्रदेश की टीम ने दिल्ली  हॉकी टीम को  7-1 के गोल अंतर से हराया 
वही लीग के तीसरे और अंतिम मैच में मध्य प्रदेश की टीम ने मणिपुर की टीम को 4-0 से हरा क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया 
फिर क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में मध्यप्रदेश की टीम ने कर्नाटक हांकी टीम को
 6 -1गोल अंतर से हरा सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया था।
 दिनांक 25/2/23 को मध्यप्रदेश की महिला हॉकी अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए इस सेमीफाइनल मुकाबले में झारखंड की टीम को 2-0 से हराकर इस तेरहवीं राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप के फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया था।
 फाइनल मुकाबला  दिनांक 26/2/23 को मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की टीमो के बीच खेला गया था। मध्यप्रदेश की महिला हाकी टीम की इस  उपलब्धि  पर हांकी मध्य प्रदेश सहित हांकी बैतूल ने टीम मध्यप्रदेश को शुभकामनाएं प्रेषित की है विदीत रहें मध्यप्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व हमारे बैतूल जिले की होनहार खिलाड़ी कीर्ति देशमुख ने भी किया है। मध्यप्रदेश की महिला हॉकी टीम की इस उपलब्धि पर हांकी मध्यप्रदेश के जनरल सेक्रेटरी श्री लोक बहादुर , हांकी मध्यप्रदेश के उपाध्यक्ष अरूण सिंह किलेदार सहीत हांकी बैतूल के अध्यक्ष अक्षय वर्मा हांकी बैतूल के सचिव जगेन्द्र तोमर वरिष्ठ खिलाड़ीयों में पेशे से चार्टर्ड एकाउंटेंट प्रदीप खंडेलवाल, रमेश भाटिया, राजसिंह परिहार ,एफाज बक्स, मुकेश लल्ली वर्मा विभाष पांडे, नरेंद्र ठाकुर धर्मेंद्र पंवार, सुनील सुर्यवंशी, सुरेश गोठी, सुनील जैधे, शुलाउद्दीन खान, पदमकांत शुक्ला, शैलेश गुबरेले, करण प्रजापति ,अजीज खान आलोक तिवारी, दानिश खान ,जावेद खान आदि वरिष्ठ खिलाड़ियों ने बधाई दी एवं फाइनल जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी