*मध्यप्रदेश स्थापना उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है*

*स्कूली छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां*

भैंसदेही मध्य प्रदेश के 67 वें स्थापना दिवस पर प्रदेश के पूरे नगरीय निकायों में मध्यप्रदेश स्थापना उत्सव 1 नवंबर से 7 नवंबर तक मनाया जाना है इसके अंतर्गत भैंसदेही नगर परिषद द्वारा भी मध्यप्रदेश उत्साह सप्ताह पर विभिन्न विधाओं से संबंधित कार्यक्रम आयोजित कर नगर के आम जनमानस के साथ उनकी सक्रिय भागीदारी निभाते हुए कार्यक्रमों का आनंद उत्सव मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में गुरुवार को कार्यक्रम की शुरुआत नगर के ऐतिहासिक गौरवशाली प्राचीन शिव मंदिर परिसर की जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, जन सेवकों द्वारा साफ-सफाई झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया। दोपहर सत्र में नगर के आदिवासी मंगल भवन में स्कूली बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम आयोजित कर शासन की योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र देकर स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रभारी सफाई दरोगा एवं जन सेवकों का प्रशस्ति पत्र देकर पुष्पहार से स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी, पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह किलेदार, पूर्व नपा अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवी सिंह ठाकुर, वरिष्ठ पत्रकार श्याम नारायण तिवारी ,पंडित सुरेश तिवारी, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष सीताराम चड़ोकार, मंडल महामंत्री केसर लोखंडे, दिलीप घोरे, पार्षद  कृष्णा उर्फ केरु पिपरदे,सुरजीत उर्फ सुज्जू ठाकुर, पूर्व कोआपरेटिव सदस्य कृष्णराव महाले, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष राजू कुंभारे, युवा मोर्चा अध्यक्ष संतोष पाल, मुख्य नगरपालिका अधिकारी के एस उईके द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा समक्ष दीप प्रज्वलित माल्यार्पण के साथ की गई। 

इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवी सिंह ठाकुर ने कहा कि हम मध्य प्रदेश सरकार से मध्यप्रदेश गान में पुण्य सलिला मां पूर्णा का नाम जुड़वाने हेतु सभी के सहयोग से प्रयत्न करेंगे। मैं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले समस्त प्रतिभाओं को बधाई देता हूं ।

पूर्व नपा अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर ने कहा कि स्वच्छता में नगर परिषद भैंसदेही प्रथम स्थान प्राप्त किया है यह सब जन सेवकों की बेहद मेहनत का नतीजा है इस हेतु में नगर परिषद के समस्त पदाधिकारी अधिकारी कर्मचारियों को शुभकामनाएं देता हूं ।

युवा पार्षद सुरजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि स्वच्छता में प्रथम आने वाले जनसेवक सम्मान एवं बधाई के पात्र हैं विद्यालय छात्राओं द्वारा ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल, मुख्यमंत्री उदय विद्यालय, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई तत्पश्चात पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र दिए गए ।प्रभारी सफाई दरोगा सुभाष सारवान एवं जन सेवकों को प्रशस्ति पत्र देकर पुष्प हार से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पूर्णा अंचलिक पत्रकार संघ अध्यक्ष कमलेश कावड़कर, गजानन असवार सहित अन्य लोग मौजूद रहे। मंच संचालन योगेश सोनी द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन मुख्य नगरपालिका अधिकारी के एस उईके द्वारा किया गया।