नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव से पहले सियासी पारा चढ़ने लगा है। समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव और कई बार सांसद रहे रवि प्रकाश वर्मा और साल 2019 में लोकसभा चुनाव प्रत्याशी रहीं उनकी बेटी पूर्वी वर्मा जल्द ही कांग्रेस का दामन थामने जा रहे हैं। रवि वर्मा सपा के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे हैं ‎जिनकी लखीमपुर खीरी के आसपास के इलाके में मजबूत पकड़ है। रवि प्रकाश वर्मा और उनकी बेटी पूर्वी वर्मा शुक्रवार को समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देंगे और उसके बाद 6 नवंबर को वर्मा परिवार अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस का हाथ थामेंगे। साल 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी सपा के लिए रवि वर्मा का पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होना एक बड़ा झटका माना जा रहा है। पूर्व सांसद रवि वर्मा साल 1998 से 2004 तक लखीमपुर खीरी लोकसभा सीट से लगातार तीन बार सपा के टिकट पर सांसद बने और एक बार राज्यसभा सदस्य रहे।