मशहूर टीवी एक्ट्रेस निशा रावल की दादी का निधन हो गया है। एक्ट्रेस ने अपनी दादी की याद में एक इमोशनल नोट साझा किया है। निशा अपनी दादी के बेहद करीब थीं। वह उन्हें प्यार से 'अम्मा' बुलाया करती थीं। निशा ने दादी के साथ की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। साथ ही उन्होंने इस बात का भी दुख जताया है कि वह अपनी प्यारी दादी से उनके आखिरी पलों में मुलाकात नहीं कर पाईं।निशा और उनकी दादी के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग थी। 'अम्मा' का जाना निशा के लिए बड़ी क्षति है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, ''दादियां बेहद खास होती हैं। मैं उन्हें अम्मा कहती थी। वह बहुत खुशमिजाज थीं। उन्हें नए लोगों से मिलना पसंद था। मेरे दोस्तों को खूब एंटरटेन करती थीं और अपने हाथ से मुझे खाना खिलाती थीं। वह मेरी खूबसूरत यादों का हिस्सा हैं। उनके साथ मेरी सबसे सुंदर याद वह है जब वह मुझे लोहे की कढ़ाई में बने ‘भट्ट का साग’ चावल के साथ मिलाकर खिलाती थीं। सभी पहाड़ी लोग जानते होंगे कि मैं किस बारे में बात कर रही हूं।'

‘लॉक अप’ फेम निशा रावल ने आगे लिखा है, 'वह मुझे रामायण और महाभारत की कहानियां सुनाती थीं। वह मेरी टेडी बियर थीं और मुझे उन्हें गले लगाना पसंद था। जब मैं छोटी थी तो मुझे अपने नन्हे पैर उनके बड़े पेट पर रखना पसंद था। जब भी मैं उनसे मिलती थी, मैं हमेशा उनके पैर की उंगलियों को मोती जैसे व्हाइट कलर में रंग देती थी। मुझे उनके बालों को ग्रे से सफेद होते देखने का सौभाग्य मिला। उनकी मुस्कार, ऊर्जा बहुत जल्दी फैलती थी।'निशा ने अपने नोट में यह भी लिखा है कि वह दादी से मिल नहीं पाईं, इस बात का उन्हें अफसोस है। एक्ट्रेस ने लिखा है, 'उनकी उम्र 90 साल से ज्यादा थी और 13 मार्च 2023 को उनका निधन हो गया। मैं चार तारीख को अपने क्रिकेट लीग के बाद उनसे मिलने वाली थी। लेकिन मेरे एक्सीडेंट ने मुझे रोक दिया, क्योंकि मेरी एक सर्जरी हुई। दो टूटी हड्डियों को जोड़ने के लिए पैर में रॉड डाली गई है। मैं बेडरेस्ट पर हूं। मेरी जोशीली दादी मां को स्वर्ग मिले। दादी हमेशा याद आएंगी। मैं आपकी शुक्रगुजार हूं कि आपने मुझे अपनी पोती के रूप में चुना।'