इन्दौर । लायंस क्लब्स इंटरनेशनल की ओर से शहर के बाढ़ग्रस्त इलाकों में पीड़ित परिवारों की मदद के लिए करीब 12 लाख रु. की राशि एलसीआईएफ से आपातकालीन अनुदान के तहत भेजी गई है। आज महापौर की धर्मपत्नी श्रीमती जूही भार्गव के मुख्य आतिथ्य में शहर की बाढ़ग्रस्त बस्तियों महालक्ष्मी नगर, भागीरथपुरा, कागदीपुरा, मूसाखेड़ी, बड़ी ग्वालटोली, खजराना के साथ ही धामनोद, खलघाट आदि क्षेत्रों में वितरण हेतु डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. साधना सोढानी ने विभिन्न लायंस साथियों को फूड पैकेट, कम्बल, बर्तन, दवाइयां एवं अन्य जरूरत की सामग्री भेंट की। इस अवसर पर ला. यश शर्मा, सुशीला रानी मित्तल, महेश अग्रवाल भी इस अवसर पर उपस्थित थे। लायन कुलभूषण मित्तल एवं नम्रता बियाणी ने बताया कि लायंस क्लब इंटरनेशनल ने अतिवृष्टि पीड़ितों के लिए 8 लाख रु. की सामग्री भेजी है। शेष 4 लाख रु. का सहयोग स्थानीय लायंस क्लब्स ने दिया है। यह सहायता सामग्री इस पूरे सप्ताह विभिन्न क्षेत्रों में वितरण की जाएगी। लायंस इंटरनेशनल की ओर से आपदा प्रबंधन के लिए समय-समय पर इस तरह की सहायता दी जाती रही है।