लायंस क्लब बैतूल सिटी ने जीते इंदौर मल्टीपल में चार बेस्ट अवार्ड

लायंस क्लब बैतूल सिटी ने जीते इंदौर मल्टीपल में चार बेस्ट अवार्ड
बैतूल lलायंस क्लब बैतूल सिटी ने इस बार अध्यक्ष एमजेएफ लायन संदीप गुप्ता के नेतृत्व में इंदौर में आयोजित तीन राज्यों ( मध्यप्रदेश, राजस्थान, एवम् छत्तीसगढ़ ) के पाँच डिस्ट्रिक्ट के ८०० से ज्यादा क्लबों की मल्टीपल कॉन्फ़्रेंस में अपने झंडे गाड़ते हुए सबसे बेस्ट क्लब का अवार्ड प्राप्त किया साथ ही एलसीआईएफ कांट्रीब्यूशन में भी सबसे आगे रहते हुए नौ एमजेएफ बनाकर बेस्ट अवार्ड अपने नाम किया। क्लब की सक्रिय सदस्य एमजेएफ लायन रविंदर कौर बग्गा को बेस्ट डिस्ट्रिक्ट जीएसटी कार्डिनेटर एवम् पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन पी एस बग्गा को मल्टीपल मीटिंग में एमडी मल्टीपल चेयरपर्सन के रूप में मार्केटिंग विषय पर प्रेज़ेंटेशन पर बेस्ट प्रेजेंटेशन का अवार्ड प्राप्त हुआ। ये पहली बार है कि लायंस क्लब बैतूल सिटी के गठन के बाद मल्टीपल में एक साथ चार बेस्ट अवार्ड प्राप्त हुए। बैतूल क्लब की ही रीजन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन शोभा भट्ट को अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व अंतराष्ट्रीय डायरेक्टर एमजेएफ लायन वी के लाडिया, मल्टीपल काउंसिल चेयरमेन रोशन सेठी एवम् प्रसिद्ध फ़िल्म एवम् टीवी अभिनेत्री सारिका थी।
लायन संदीप गुप्ता ने इस सफलता का पूरा श्रेय अपने बैतूल के लायन साथियों के द्वारा दिये गये सहयोग को दिया है।